JEE Main Session 2: फिर बदल गया जेईई मेन सेशन 2 शेड्यूल! अब इस तारीख पर होंगे एग्जाम, नोट करें डेट्स

NEWSDESK
4 Min Read

JEE Main Session 2 Exam Date: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा शुरू होने वाली है. एनटीए ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल फिर से बदल दिया है. जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को नई तारीखों की जानकारी होनी चाहिए. जेईई मेन परीक्षा 2024 की डेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (JEE Main Session 2 Exam Date). एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है. जेईई मेन परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 शेड्यूल चेक कर सकते हैं. मैथ विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई परीक्षा देते हैं. जेईई मेन परीक्षा पास करने वालों को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने का अवसर मिलता है.

एनटीए ने इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई मेन सेशन 2 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है . जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप के जरिए परीक्षार्थियों को अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी मिल जाती है. वहीं, जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड भी 1-2 दिनों में जारी कर दिए जाएंगे (JEE Main Admit Card). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. जानिए कब से कब तक होगी जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा.

JEE Main Session 2 Exam Date: जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा कब होगी?
एनटीए के नए शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 परीक्षा 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल 2024 को होगी (JEE Main Session 2 Exam Date). जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, जेईई पेपर परीक्षा बीई/ बीटेक कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. जेईई 2024 परीक्षा में पास होकर आप आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं.

JEE Main Session 2 Exam Date: जेईई मेन पेपर 2 परीक्षा कब होगी?
जेईई मेन में 2 पेपर होते हैं. जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 12 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी (JEE Main Paper 2). सभी पेपर एक ही शिफ्ट में होंगे. पेपर 2 ए (बी.आर्क), पेपर 2 बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2 ए और 2 बी (बी. आर्क एंड बी. प्लानिंग) का आयोजन पहली शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर में 12.30 बजे के बीच किया जाएगा. वहीं, जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा दोपहर वाली शिफ्ट में यानी 3 से 6 बजे के बीच भी होगी.

JEE Main Session 2 Exam Date: पहले भी बदला गया था शेड्यूल
जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा पहले 04 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच आयोजित की जानी थी. वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें, जेईई मेन सेशन 2 शेड्यूल को इससे पहले भी बदला जा चुका है. सीबीएसई बोर्ड व राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा शेड्यूल से क्लैश होने की वजह से एनटीए को जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा था. जेईई मेन परीक्षा 2024 से जुड़ी सभी डिटेल्स एनटीए की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक करते रहें.

 

Share this Article