NEET 2024: नीट में सेल्फ स्टडी से करना चाहते हैं अच्छा स्कोर, तो इन बातों पर करें फोकस, कदमों में होगी सफलता

NEWSDESK
2 Min Read

NEET 2024: नीट की परीक्षा की तैयारी में लगे हैं और सेल्फ स्टडी के जरिए अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें. तभी आप डॉक्टर बनने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगे.

NEET UG 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) भारत में डॉक्टर बनने की एक एंट्री गेट है. इस गेट को पार करने के लिए तैयारी मुकम्मल करने की आवश्कता होती है. इसके लिए सेल्फी स्टडी के साथ कोचिंग का मार्गदर्शन भी जरूरी होता है. कोचिंग एक व्यवस्थित शिक्षा और स्पेशलिस्ट मार्गदर्शन प्रदान करती हैं. वहीं सेल्फ स्टडी छात्रों को अवधारणाओं में गहराई से उतरने और अपनी स्पीड में बदलाव ला सकते हैं. अगर आप भी सेल्फ स्टडी करके NEET की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.

ऐसे बनाएं संतुलन
NEET UG कोचिंग और सेल्फ स्टडी के बीच एक समन्वय स्थापित करना.
रेगलुर कोचिंग कक्षाओं में भाग लेना और चर्चाओं में एक्टिव रूप से हिस्सा लेना.
सीखने को सुदृढ़ करने के लिए अपने सेल्फ स्टडी को कोचिंग में शामिल विषयों के साथ संरेखित करें.
सेल्फ स्टडी के लिए एक गाइड के रूप में कोचिंग क्लास नोट्स का इस्तेमाल करें. रटने की बजाय कॉन्सेप्ट को समझने पर ध्यान केंद्रित करें.

सेल्फ स्टडी के लिए टाइम मैनेजमेंट
कोचिंग के लिए एक कंप्लीट शेड्यूल रखें. अक्सर छात्र एक कठोर और बैलेंस सेल्फ स्टडी स्कीम बनाने में विफल रहते हैं.
स्टडी के समय को रीविजन, प्रश्न प्रैक्टिस और आत्म-विश्लेषण के लिए सेक्शन वाइज अलग करें.
कठिन विषयों या उन विषयों पर अधिक समय दें, जिनमें आपको सुधार की आवश्यकता है.

सेल्फ स्टडी के समय इन चीजों से रहें दूर
सोशल मीडिया, मोबाइल फोन और अनावश्यक शोर जैसे चीजों से दूर रहें.
एक अनुकूल स्टडी वातावरण बनाएं, जो अनावश्यक चीजों से मुक्त हो.
अपने स्टडी के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित रखें और देरी से बचें.

Share this Article