BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब और कहां आएगा? नोट करें नया पता, सिर्फ यहीं मिलेगी सूचना

NEWSDESK
3 Min Read

BSEB 12th Result 2024: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट डेट घोषित होने वाली है. बिहार बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में खत्म हो गई थी. उसके बाद से ही स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस साल भी बिहार बोर्ड रिजल्ट सबसे पहले जारी किया जाएगा. इससे जुड़ी डिटेल्स बिहार बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर चेक कर सकते हैं.

नई दिल्ली (BSEB 12th Result 2024). साल 2024 की बिहार बोर्ड परीक्षा खत्म हो चुकी है. बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है (Bihar Board Topper Verification). आपकी जानकारी के लिए बता दें, बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की मूल्यांकन प्रक्रिया खत्म कर चुका है. इस साल भी बिहार बोर्ड सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाएगा.

बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 22 फरवरी, 2024 के बीच हुई थी. वहीं, 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 13 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की गई थी. बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर 10वीं, 12वीं परिणाम से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं

BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड रिजल्ट कहां जारी किया जाएगा?
यह सोशल मीडिया का जमाना है. विभिन्न शिक्षा बोर्ड भी स्टूडेंट्स और अभिभावकों से कनेक्शन बनाने के लिए इसी माध्यम का इस्तेमाल कर रहे हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 20 मार्च से 26 मार्च, 2024 के बीच जारी किया जा सकता है. लेकिन हर साल की तरह बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 biharboardonline.bihar.gov.in या biharboardonline.com पर घोषित नहीं किया जाएगा. बिहार बोर्ड रिजल्ट की जानकारी @officialbseb पर दी जाएगी (एक्स अकाउंट).

BSEB 12th Result 2024: सोशल मीडिया पर एक्टिव है बिहार बोर्ड
अगर आप बिहार बोर्ड परीक्षार्थी हैं या किसी स्टूडेंट के अभिभावक हैं तो बिना देरी किए इसका सोशल मीडिया अकाउंट फॉलो कर लीजिए. दरअसल, बिहार बोर्ड रिजल्ट ही नहीं, एडमिशन से जुड़ी जानकारी भी यहीं पर दी जाएगी. फिलहाल साढ़े 6 लाख से भी ज्यादा यूजर्स सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर बिहार बोर्ड को फॉलो कर रहे हैं (Bihar Board Twitter Account). बिहार बोर्ड के नाम पर कई अकाउंट बने हुए हैं.
Share this Article