School Admission 2024 : दिल्ली के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 तक के एडमिशन 1 अप्रैल से, जानें कब होगी गर्मी की छुट्‌टी

NEWSDESK
2 Min Read

School Admission 2024 : दिल्ली के स्कूलों में कक्षा छह से नौ तक के एडमिशन की डेट और गर्मी की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं. दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने एकेडमिक सेशन-2024-25 का कैलेंडर जारी कर दिया है.

School Admission 2024 : दिल्ली के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है. दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 51 दिन की होगी. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार राज्य में स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 11 मई से 30 जून तक होगी. यह कैलेंडर दिल्ली के सभी स्कूलों में समान रूप से लागू होगा.

दिल्ली के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार एकेडमिक सेशन 2024-25 में 9 से 11 अक्टूबर तक छुट्‌टी रहेगी. इसके बाद 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सर्दी की छुटि्टयां होंगी. निदेशालय ने एकेडमिक कैलेंडर 2024 में दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की तारीखें भी घोषित कर दी हैं.

दिल्ली के स्कूलों में कब शुरू होंगे एडमिशन

दिल्ली के एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 6 से 9 तक के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी. वहीं, गैर निर्धारित कार्यक्रम वाले एडमिशन फेज-3 में होंगे. जबकि आरटीई के तहत कक्षा छह से आठवीं तक के एडमिशन पूरे साल किए जाएंगे.

नर्सरी स्कूलों में एडमिशन

दिल्ली सरकार के कैलेंडर के अनुसार नर्सरी और केजी/कक्षा एक में एडमिशन प्रक्रिया तीन मार्च से शुरू होकर 15 मार्च को पूरी की जा चुकी है. दिल्ली केद नर्सरी स्कूलों में दाखिले 22 और 23 मार्च को होंगे. जबकि वेटिंग लिस्ट की खाली सीटों पर एडमिशन 2 अप्रैल से शुरू होंगे.

 

Share this Article