NEET MDS 2024: नीट एमडीएस के लिए बनाए गए सिर्फ 56 परीक्षा केंद्र! सोशल मीडिया पर नाराजगी जता रहे हैं छात्र

NEWSDESK
3 Min Read

NEET MDS 2024 Admit Card: नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च, 2024 को होगी. नीट एमडीएस परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की जा चुकी है. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड भी nbe.edu.in पर जारी किए जा चुके हैं. लेकिन नीट एमडीएस परीक्षार्थियों में एग्जाम सेंटर लिस्ट को लेकर काफी रोष है. जानिए क्या है पूरा मामला.

नई दिल्ली (NEET MDS 2024 Admit Card). बीडीएस कोर्स पूरा करके एमडीएस कोर्स में एडमिशन हासिल करने के लिए नीट एमडीएस परीक्षा पास करना जरूरी है. मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी कोर्स में दाखिले के लिए नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च, 2024 को होगी. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं. कोई भी परीक्षार्थी नीट एमडीएस एडमिट कार्ड के बिना मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम नहीं दे पाएगा.

सोशल मीडिया पर नीट एमडीएस परीक्षा ट्रेंड कर रहा है (NEET MDS Exam 2024). अभ्यर्थियों ने नीट एमडीएस 2024 एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग की थी. मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया और वहां फैसला सुनाया गया कि परीक्षा 18 मार्च को तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगी. नीट एमडीएस परीक्षार्थी न सिर्फ एग्जाम डेट से नाराज हैं, बल्कि एग्जाम सेंटर लिस्ट के कारण भी खफा हैं .आप भी जानिए पूरा मामला.

NEET MDS 2024 Exam: सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
नीट एमडीएस 2024 एग्जाम को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी (Supreme Court on NEET MDS 2024). इस पर 15 मार्च, 2024 को सुनवाई हुई. उसमें देश की शीर्ष अदालत ने नीड एमडीएस 2024 परीक्षा को स्थगित या रद्द करवाने से इनकार कर दिया. हालांकि, नीट एमडीएस इंटर्नशिप (NEET MDS Internship) के लिए कटऑफ डेट को 31 मार्च 2024 के बजाय 30 जून, 2024 कर दिया गया है.

NEET MDS Exam Centre: कम हो गई परीक्षा केंद्रों की संख्या
नीट एमडीएस परीक्षा केंद्रों की संख्या कम कर दी गई है. नीट एमडीएस परीक्षा के उम्मीदवार इस बात से काफी नाराज हैं. साल 2023 में नीट एमडीएस परीक्षा के लिए 76 एग्जाम केंद्र बनाए गए थे (NEET MDS Exam Centre List). लेकिन इस साल सिर्फ 56 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. ऐसे में दूर इलाकों के परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वह नीट एमडीएस परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर तक पहुंचेंगे कैसे.

Share this Article