NEET MDS 2024: 18 मार्च को है नीट एमडीएस परीक्षा, आज है आवेदन की लास्ट डेट, देखें 56 एग्जाम सेंटर की पूरी लिस्ट

NEWSDESK
5 Min Read

NEET MDS 2024: नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से खोली गई है. जो भी अभ्यर्थी नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने से चूक गए थे, वह आज यानी 11 मार्च, 2024 को https://natboard.edu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अगर आप इस साल नीट एमडीएस परीक्षा देने वाले हैं तो चेक कीजिए एग्जाम सेंटर की लिस्ट.

नीट परीक्षा कई स्तरों पर होती है. डेंटल सर्जरी में मास्टर्स करने के लिए अलग से नीट एमडीएस परीक्षा देनी होती है. नीट एमडीएस का फुल फॉर्म नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (National Eligibility Cum Entrance Test for Masters of Dental, NEET-MDS 2024) है. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ा दी गई है. अब उम्मीदवार आज यानी 11 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

नीट एमडीएस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 09 मार्च, 2024 को खत्म हो गई थी. फिर युवाओं की भारी मांग को देखते हुए नीट एमडीएस 2024 परीक्षा रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट को 11 मार्च कर दिया गया. नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. नीट एमडीएस 2024 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरी करने की डेट 30 जून, 2024 तक बढ़ा दी गई है

NEET MDS 2024 Date: नीट एमडीएस परीक्षा कब होगी?
नीट एमडीएस परीक्षा 18 मार्च, 2024 को होगी. नीट एमडीएस परीक्षा से पहले उसका सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम जरूर चेक कर लें. नीट एमडीएस परीक्षा के लिए अब आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन करने का मौका नहीं दिया जाएगा. इसलिए सभी को सलाह दी जाती है कि वह नीट एमडीएस 2024 आवेदन पत्र बहुत ध्यान से भरें (NEET MDS Application Form). बेहतर रहेगा कि नीट एमडीएस 2024 एप्लिकेशन फॉर्म में कोई भी गलती न हो.

NEET MDS Admit Card 2024: नीट एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (National Eligibility Cum Entrance Test for Masters of Dental, NEET-MDS 2024) के लिए प्रवेश पत्र 15 मार्च, 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षार्थी अपनी डिटेल्स भरकर पोर्टल से नीट एमडीएस 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. नीट एमडीएस प्रवेश पत्र 2024 के बिना एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

NEET MDS Application Form: नीट एमडीएस 2024 एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें?
नीट एमडीएस 2024 एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं-

1- नीट एमडीएस 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के लिएऑफिशियल वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर ‘नीट एमडीएस 2024’ लिंक पर क्लिक करें.

3- आपके सामने नई विंडो खुल जाएगी. वहां ‘एप्लिकेशन’ लिंक पर क्लिक करें.

4- फिर पोर्टल पर नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करें.

5- वहां दिए गए निर्देशों के अनुसार नीट एमडीएस 2024 एप्लिकेशन फॉर्म भरें.

6- नीट एमडीएस परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. अगर आवश्यक हो तो दस्तावेज अपलोड करें.

7- नीट एमडीएस 2024 परीक्षा फॉर्म भरने के बाद उसे डाउनलोड कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका एक प्रिंट आउट भी निकालकर रख लें.

NEET MDS Exam Centre 2024: नीट एमडीएस परीक्षा केंद्र 2024
नीट एमडीएस 2024 परीक्षा के लिए देशभर में 56 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. नीचे लिस्ट में आप नीट एमडीएस परीक्षा केंद्र चेक कर सकते हैं-

1- अहमदाबाद, गुजरात

2- आइजोल, मिजोरम

3- अजमेर, राजस्थान

4- अंबाला, हरियाणा

5- अमृतसर, पंजाब

6- बठिंडा, पंजाब

7- बेलगाम, कर्नाटक

8- बेंगलुरु, कर्नाटक

9- भोपाल, मध्य प्रदेश

10- बीकानेर, राजस्थान

11- बिलासपुर, छत्तीसगढ़

12- चेन्नई, तमिलनाडु

13- कोयंबटूर, तमिलनाडु

14- धनबाद, झारखंड

15- दिल्ली- एनसीआर

16- एर्नाकुलम, केरल

17- गुंटूर, आंध्र प्रदेश

18- गुवाहाटी, असम

19- हल्द्वानी, उत्तराखंड

20- हैदराबाद, आंध्र प्रदेश

21- जम्मू

22- जोधपुर, राजस्थान

23- कन्नूर, केरल

24- कोहिमा, नागालैंड

25- कोल्लम, केरल

26- कोलकाता, पश्चिम बंगाल

27- कोट्टायम, केरल

28- कोझिकोड, केरल

29- लखनऊ, उत्तर प्रदेश

30- मदुरई, तमिलनाडु

31- मंगलुरु, कर्नाटक

32- मेरठ, उत्तर प्रदेश

33- मुंबई, महाराष्ट्र

34- मैसूर, कर्नाटक

35- नागपुर, महाराष्ट्र

36- नाहरलागुन, अरुणाचल प्रदेश

37- पणजी, गोवा

38- पटियाला, पंजाब

39- पटना, बिहार

40- पुणे, महाराष्ट्र

41- राजामहेंद्रवर्मन, आंध्र प्रदेश

42- राजकोट, गुजरात

43- राउरकेला, ओडिशा

44- सलेम, तमिलनाडु

45- शिलांग, मेघालय

46- शिवमोग्गा, कर्नाटक

47- सीकर, राजस्थान

48- थ्रिशूर, केरल

49- तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु

50- तिरुनेलवेली, तमिलनाडु

51- उडुपी, कर्नाटक

52- उदयपुर, राजस्थान

53- वेल्लोर, तमिलनाडु

54- विशाखापट्टनम, आंध्र प्रदेश

55- विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश

56- विजयनगरम, आंध्र प्रदेश

Share this Article