Ind vs End: पांचवे टेस्ट में रोहित शर्मा ने किया कमाल, ठोक डाला 48वां शतक, टीम इंडिया को मिली बढ़त

NEWSDESK
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. दूसरे दिन रोहित शर्मा के बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला. उन्होंने 154 गेंदों में अपना शतक गेंदों में पूरा किया.

. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा था. दूसरे दिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. रोहित शर्मा ने इस दौरान शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा किया. रोहित का इस सीरीज में यह दूसरा शतक था. इससे पहले उन्होंने तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा था.

रोहित शर्मा ने अपना शतक 154 गेंदों में पूरा करते हुए कुल 13 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित की इस पारी के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड पर अपनी बढ़त बनाते हुए दिखाई दे रही है. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 12वां जबकि इंटरनेशनल करियर का 48वां शतक पूरा किया. रोहित शर्मा के नाम टेस्ट में 12, वनडे 31 और टी20 इंटरनेशनल में 5 शतक हो गए है.

तीसरे टेस्ट में ठोकी थी सेंचुरी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे टेस्ट में दमदार पारी खेली थी. मुश्किल में फंसी टीम के लिए इस धुरंधर ने 71 बॉल पर 8 चौके जमाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा. भारत ने महज 33 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे लिहाजा उन्होंने संयम भरी पारी खेलते हुए 157 गेंद का सामना कर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया था.

खबर लिखने तक भारत ने पहली पारी में 257 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिए हैं. रोहित शर्मा 100 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं शुभमन गिल 91 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने 39 रन की बढ़त बना ली है. देखना होगा कि भारतीय टीम पहली पारी में स्कोर को कहां तक ले जा पाती है.

 

Share this Article