UPSC Prelims 2024: ये हैं भारत की सबसे बड़ी परीक्षाएं, तुरंत करें आवेदन, आज है लास्ट डेट, अफसर बनना है तो न करें देरी

NEWSDESK
3 Min Read

UPSC Prelims 2024: संघ लोक सेवा आयोग प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है. जो युवा यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स और यूपीएससी आईएफएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 देना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. सरकारी अफसर बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षा देना चाहते हैं तो इस साल यही आपका आखिरी मौका है.

संघ लोक सेवा आयोग ने नया साल शुरू होने से पहले ही यूपीएससी परीक्षा 2024 कैलेंडर जारी कर दिया था. इसके बाद 14 फरवरी, 2024 को यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया था. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स या यूपीएससी आईएफएस 2024 परीक्षा देना चाहते हैं तो आज यानी 05 मार्च, 2024 को इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर लें.

संघ लोक सेवा आयोग देश की सबसे बड़ी परीक्षाएं आयोजित करवाता है. इन्हें पास करके आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) हासिल कर सकते हैं. अगर आप आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अफसर बनना चाहते हैं या भारत सरकार के वन विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो बिना देरी किए ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर लें . इसके बाद युवाओं को दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी सीएसई परीक्षा कौन दे सकता है?
संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी सभी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) देने के इच्छुक अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है (UPSC Eligibility Criteria). इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए. कुछ विशेष वर्गों को इसमें छूट का प्रावधान है.

UPSC IFS 2024: यूपीएससी आईएफएस परीक्षा कौन दे सकता है?
यूपीएससी इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का एनिमल हसबैंड्री एवं वेटरिनरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टैटिस्टिक्स एंड जूलॉजी, एग्रीकल्चर या अन्य निर्धारित विषयों में स्नातक पास होना जरूरी है (IFS Eligibility Criteria 2024). इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा देने के लिए upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. ओटीआर होने के बाद अभ्यर्थी जरूरी डिटेल्स के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यूपीएससी एप्लिकेशन फॉर्म के साथ ही जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. यह ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवार यूपीएससी एग्जाम फॉर्म निशुल्क भर सकते हैं.

 

Share this Article