कम पैसे में करना चाहते हैं बीटेक, बीएससी, तो पास करना होगा ये एग्जाम, जानें इससे संबंधित तमाम डिटेल

NEWSDESK
2 Min Read

Jharkhand CET 2024 Registration: सरकारी कॉलेज से कम पैसों में बीटेक या बीएससी की पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं, तो आपको इस परीक्षा को पास करना अनिवार्य होगा. इसके लिए आप यहां नीचे विस्तार से पढ़ें.

Jharkhand CET 2024 Registration: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (JCECE) ने कृषि और अन्य संबद्ध कोर्सों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (CET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अगर आप भी इसके जरिए अच्छे एग्रीकल्चर और इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharkhand.gov.in के माध्यम से जेसीईटी 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 1 अप्रैल तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. झारखंड सीईटी परीक्षा 2024 28 अप्रैल को रांची और दुमका मुख्यालय में आयोजित होने वाली है.

झारखंड सीईटी 2024 के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
पीसीएम/पीसीबी: उम्मीदवार जो सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 900 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये है.
पीसीएमबी: जो भी उम्मीदवार सामान्य/आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस)/बीसी-I/बीसी-II कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 है.

झारखंड सीईटी 2024 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.
Jharkhand CET 2024 Registration के लिए यहां करें आवेदन
Jharkhand CET 2024 का इंफॉर्मेशन बुलेटिन 

झारखंड सीईटी 2024 के जरिए ऐसे करें आवेदन
JCET की आधिकारिक वेबसाइट jceceb.jharhand.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जेसीईसीईबी 2024 के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें.
सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

 

Share this Article