CUET UG 2024: मई में होगी देश की सबसे बड़ी परीक्षा, पास करके मिलेगा यूनिवर्सिटी में एडमिशन, नोट करें जरूरी डेट्स

NEWSDESK
3 Min Read

CUET UG 2024 Registration: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जो स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा पास कर चुके हैं या इस साल देने वाले हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े अपडेट्स चेक करते रहें.

कुछ सालों पहले शुरू हुई सीयूईटी यूजी परीक्षा भारत के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से एक है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा देने के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करना अनिवार्य है. जो स्टूडेंट्स इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वह भी सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं (CUET Exam). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

सीयूईटी का फुल फॉर्म सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. यह परीक्षा यूजी और पीजी, दोनों स्तरों पर होती है. सीयूईटी यूजी परीक्षा में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक करते रहें. आप चाहें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी सीयूईटी 2024 से जुड़े नोटिफिकेशन और अपडेट्स देख सकते हैं

CUET UG 2024 Date: सीयूईटी यूजी परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 से 31 मई, 2024 के बीच होगी. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव किया जा रहा है. सीयूईटी यूजी परीक्षा अब हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी. इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को एंट्रेंस एग्जाम देने में आसानी होगी. सीयूईटी यूजी 2024 सिलेबस (CUET UG Syllabus) NCERT पर आधारित होगा. इसलिए बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले स्टूडेंट्स को अलग से इसकी पढ़ाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा कैसे होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा में जिन विषयों के लिए 1 लाख से ज्यादा आवेदन आएंगे, उन्हें पेन-पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा. वहीं, जिन विषयों के लिए कम आवेदन होंगे, उन्हें कंप्यूटर मोड में ही आयोजित किया जाएगा. पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 1 महीने तक चली थी. लेकिन इस साल इसे 15 दिनों में खत्म करवा लिया जाएगा. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स सिर्फ 6 विषय चुन पाएंगे, पहले उन्हें 10 पेपर चुनने की अनुमति थी.

CUET UG Preparation Tips: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
सीयूईटी यूजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स एनटीए अभ्यास ऐप पर इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं (NTA Abhyas App Download). इसके लिए उनसे कोई फीस नहीं ली जाएगी. यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है. इसमें मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स की तैयारी की समीक्षा की जाएगी (CUET Mock Test). इससे उन्हें आंसर लिखने का तरीका भी पता चल जाएगा. इससे कोचिंग सिस्टम को खत्म करने में भी मदद मिलेगी.

Share this Article