Board Exams 2024: क्या सब आते हुए भी पेपर छूट जाता है? आजमाएं ये टिप्स, बोर्ड परीक्षा में मिलेंगे 90% से ज्यादा मार्क्स

NEWSDESK
4 Min Read
HEERA MANIKPURI

CBSE Board Exams 2024: हर स्टूडेंट की अपनी कमजोरी और ताकत होती है. कुछ स्टूडेंट्स को एक बार पढ़ा हुआ भी हमेशा याद रहता है. वहीं कुछ सब पढ़ने और याद करने के बावजूद बोर्ड परीक्षा में पेपर अटेंप्ट करते वक्त उसे लिख नहीं पाते हैं. अगर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में आपका भी पेपर छूट जाता है तो जानिए कुछ टिप्स, जिनसे टाइम मैनेजमेंट करने में मदद मिलेगी.

नई दिल्ली (CBSE Board Exams 2024). सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है. राजस्थान और यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 जल्द ही शुरू होने वाली है (UP Board Exam 2024). बोर्ड परीक्षा देने वाला हर स्टूडेंट अपने हिसाब से तैयारी करता है. पेपर खत्म होने के बाद कई स्टूडेंट्स शिकायत करते हैं कि सबकुछ आने के बाद भी वह पूरा पेपर अटेंप्ट नहीं कर पाए यानी कुछ सवालों के जवाब समय पर लिख नहीं पाए.

हर विषय अलग होता है. कुछ विषयों का पेपर बहुत लेंदी यानी विस्तृत होता है .वहीं, कुछ को जल्दी या समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाता है. अगर आप इस साल बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं और समय पर पेपर पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो आपको टाइम मैनेजमेंट सीखने की जरूरत है (CBSE Time Management Tips). बोर्ड एग्जाम सेंटर के अंदर कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप समय पर पेपर खत्म कर सकते हैं.

CBSE Time Management Tips: बोर्ड परीक्षा में टाइम मैनेज कैसे करें?
बोर्ड परीक्षा 2024 में टाइम मैनेजमेंट करना उतना भी मुश्किल नहीं है. अगर कुछ बातों को ध्यान में रखें तो आप अपना पेपर समय रहते हुए खत्म कर सकते हैं. जानिए कैसे-

1- बोर्ड एग्जाम पेपर मिलते हुए उस पर एक सरसरी निगाह डालें. जो प्रश्न बिल्कुल सही तरीके से आते हैं, उन्हें मार्क कर लें.

2- फिर उन सवालों को चेक करें, जो कम अच्छे से आते हैं. लास्ट में ऐसे सवाल मार्क करें, जो बिलकुल नहीं आते. ऐसे सवालों पर कम समय बर्बाद करें.

3- पेपर शुरू करने से पहले हर सेक्शन को कुछ मिनटों में बांट दें. उसी समय तय कर लें कि कितने मिनट में कौन सा सेक्शन खत्म करना है. अपने लिए बनाई गई समय सीमा का पालन करें.

4- जो सवाल ज्यादा नंबर के हैं और आपको उनके जवाब भी सही से पता हैं, उन्हें अटेंप्ट करने में ज्यादा वक्त इन्वेस्ट करें.

5- लॉन्ग आंसर सेक्शन में जितने भी सवाल करना कंपलसरी है, उन्हें भी टाइम लिमिट में बांटें. इससे उन्हें सॉल्व करना आसान हो जाता है.

6- बोर्ड एग्जाम अटेंप्ट करते समय यह भी देख लें कि 10 मिनट एक ही सवाल को देना फायदेमंद रहेगा या उस दस मिनट में कम नंबर के ज्यादा सवाल हल कर सकते हैं.

7- बोर्ड परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट और सैंपल पेपर हल करने से टाइम मैनेजमेंट में बहुत मदद मिलती है. उन्हें एग्जाम जैसे स्ट्रिक्ट माहौल में ही सॉल्व करें.

8- टाइम मैनेजमेंट जैसी स्किल्स सिर्फ प्रैक्टिस करने से ही आती हैं. सीधे बोर्ड परीक्षा वाले दिन ही इन्हें नहीं आजमाया जा सकता है.

9- अगर कोई सवाल कठिन लग रहा हो या आप उसमें बार-बार अटक रहे हों तो उसे बीच में ही छोड़ दें. उसकी वजह से अपना पूरा पेपर बर्बाद न करें.

10- बोर्ड एग्जाम पेपर सॉल्व करते समय अपनी अप्रोच स्मार्ट रखें. अपने पूरे पेपर के हर सवाल के लिए कुछ मिनट तय करें और उसे स्ट्रिक्टली फॉलो करें.

 

Share this Article