राजधानी रायपुर स्थित पटेल ट्यूटोरियल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अनिल दीक्षित ने बताया कि राहें कठिन जरूर है, लेकिन इससे युवाओं को फायदा होगा क्योंकि युवा अपने आप को PSC की तैयारी करते हुए UPSC स्तर के लिए तैयार कर सकेंगे.
अफसर बनना हर युवा का सपना होता है. हर साल लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं. इसके लिए युवा केंद्र ही नहीं प्रदेश स्तर पर भी निकलने वाली नौकरी के लिए तैयारी करते है. बता दें कि कई ऐसे युवा भी हैं जो छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह जानकारी बेहद जरूरी है. दरअसल, छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में चयन के लिए अब राहें आसान नहीं होने वाली हैं. अब इसने परीक्षाओं को संघ लोकसेवा आयोग यानी UPSCकी तर्ज पर तैयार करने का फैसला लिया है.
राजधानी रायपुर स्थित पटेल ट्यूटोरियल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर अनिल दीक्षित ने बताया कि राहें कठिन जरूर है, लेकिन इससे युवाओं को फायदा होगा क्योंकि युवा अपने आप को PSC की तैयारी करते हुए UPSC स्तर के लिए तैयार कर सकेंगे. CGPSCऔर UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में के मैथड में कुछ – कुछ समानता होती है. CGPSC में जीएस और UPSC में भी जीएस होता है इसी तरह CGPSC में सी सेट होता है और UPSC में भी सी सेट होता है. दोनों में अंतर छत्तीसगढ़ी भाषा को लेकर आ जाता है. PSC में हमें UPSC की तुलना इंग्लिश की तैयार करनी होती है.
अनिल दीक्षित ने आगे बताया कि प्रिलिम्स में अभी काफी विस्तारित है. यह छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए काफी अच्छा होगा. छत्तीसगढ़ के युवा अगर CGPSC की तैयारी करेंगे तो इससे UPSC भी तैयार होगा. इस तरीके से दोनों प्लेटफार्म आपके लिए बहुत इजीली एक्सेसिबलयानी आसान हो जाएंगे.तैयारी में केवल अप्रोच को चेंज करना बहुत जरूरी है. मतलब राज्य की लोक सेवा में की तैयारी करते हैं तो फैक्ट पर ज्यादा फोकस करते हैं और यहां पर व्यग्तिगत प्रश्न होते हैं. जैसे राष्ट्रपति कैसे निर्वाचित होता है? कौन से अनुच्छेद से निर्वाचित होता है ? अगर आप भी अफसर बनने की चाह और जुनून रखते हैं तो राजधानी रायपुर स्थित पटेल ट्यूटोरियल को जॉइन कर सकते हैं. यहां CGPSC की तैयारी UPSC स्तर पर कराई जाती है.अधिक जानकारी के लिए 8236888889 पर संपर्क कर सकते हैं.