SBI PO Exam: स्टेट बैंक में पीओ की सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी? उम्र और योग्यता क्या होनी चाहिए, जानें हर डिटेल

NEWSDESK
5 Min Read

SBI PO Exam Pattern: हर साल लाखों युवा सरकारी बैंक में नौकरी की तैयारी करते हैं. बैंक में सरकारी नौकरी के लिए कठिन प्रतियोगी परीक्षा पास करनी पड़ती है. एसबीआई पीओ परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले वहां रिक्त पदों, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी होनी चाहिए. एसबीआई पीओ परीक्षा से जुड़ी डिटेल्स sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं.

देश में बैंक की नौकरी को काफी प्रतिष्ठित माना जाता है. प्राइवेट जॉब इनसिक्योर होने की वजह से लोग सरकारी नौकरी की तरफ ज्यादा आकर्षित होने लगे हैं. हर साल बड़ी संख्या में युवा एसबीआई, पीएनबी जैसी बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं. जानिए एसबीआई पीओ परीक्षा कौन दे सकता है और इसका एग्जाम पैटर्न क्या होता है.

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एसबीआई पीओ प्रोफाइल बहुत सॉलिड माना जाता है. भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर का पद काफी डिमांड में रहता है. अन्य बैंक की अपेक्षा स्टेट बैंक में बेहतर वेतन व सुविधाएं मिलती हैं. अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख खास तौर पर आपके लिए है.

SBI PO Exam: एसबीआई पीओ परीक्षा कौन दे सकता है?
एसबीआई पीओ परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा तय किए मानदंडों को पूरा करना होगा, जोकि नीचे लिखे हैं-

1- एसबीआई पीओ परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है.

2- एसबीआई पीओ परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी भूटान/नेपाल के निवासी भी हो सकते हैं.

3- तिब्बती शरणार्थी, जो 1 जनवरी 1962 से पहले स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आए थे, भी एसबीआई पीओ परीक्षा दे सकते हैं.

4- भारतीय मूल के व्यक्ति (पीआईओ), जो भारत में स्थायी तौर पर रहने के इरादे से बर्मा, पाकिस्तान, श्रीलंका, वियतनाम या केन्या, तंजानिया, युगांडा, जाम्बिया, इथियोपिया और मलावी जैसे पूर्वी अफ्रीकी देशों से यहां आए थे, भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

SBI PO Exam: एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या है?
बैंक परीक्षा देने से पहले एसबीआई पीओ आयु सीमा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है (SBI PO Age Limit). एसबीआई प्रोबेशनरी अफसर बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 साल से 30 साल के एज ब्रैकेट में होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलती है. इसकी डिटेल्स sbi.co.in पर चेक कर सकते हैं.

SBI PO Exam: एसबीआई पीओ परीक्षा के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता
एसबीआई पीओ परीक्षा देने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज/ संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. जो अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर / सेमेस्टर में हैं, वह भी बैंक परीक्षा दे सकते हैं. हालांकि, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के दौरान फाइनल एग्जाम पास करने का प्रमाण पेश करने के लिए कहा जाएगा.

SBI PO Exam Pattern: एसबीआई पीओ परीक्षा पैटर्न क्या है?
एसबीआई पीओ परीक्षा दो चरणों में होती है, एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा और एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा. एसबीआई पीओ परीक्षा देने से पहले जानिए दोनों के सिलेबस.

SBI PO Prelims Syllabus: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स सिलेबस क्या है?
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स सिलेबस में 3 सेक्शन शामिल हैं- अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं (SBI PO Prelims Marking Scheme). इस परीक्षा में हर सवाल 2 नंबर का होता है. इस हिसाब से एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 200 अंकों की होती है.

SBI PO Mains Syllabus: एसबीआई पीओ मेंस सिलेबस क्या है?
एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा देने के पात्र माने जाते हैं. एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा को 4 सेक्शन में बांटा गया है- रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, सामान्य/ इकोनॉमी/ बैंकिंग जागरूकता और अंग्रेजी भाषा. इस एग्जाम में कुल 200 अंकों के 155 सवाल पूछे जाते हैं. इनमें 50 नंबर के 2 डिसक्रिप्टिव सवाल भी शामिल रहते हैं.

Share this Article