CUET UG 2024 Registration: भारत में 12वीं पास वालों के लिए कई एंट्रेंस एग्जाम होते हैं. इनमें सीयूईटी यूजी, नीट यूजी, जेईई परीक्षाएं अहम हैं. 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करके देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. इस साल सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं, जिन्हें cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
सीयूईटी परीक्षा भारत की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. पिछले साल सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए 28 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इस साल भी परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 फरवरी, 2024 तक शुरू हो सकती है.
सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है (CUET Full Form). देश की टॉप सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, प्राइवेट यूनिवर्सिटी व डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करना जरूरी है. सीयूईटी परीक्षा बैचलर्स और मास्टर्स, दोनों कोर्सेस के लिए होती है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा के लिए cuet.samarth.ac.in पर आवेदन करना होगा.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा कब होगी?
सीयूईटी यूजी परीक्षा 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच होगी (CUET UG 2024 Date). सीयूईटी यूजी परीक्षा में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से यह परीक्षा कई दिनों तक आयोजित की जाती है. इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा में कई बदलाव किए जा रहे हैं.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी परीक्षा कैसे होगी?
सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी (CUET UG Exam). इससे ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को घर के करीब ही एग्जाम देने की सुविधा मिल सकेगी (Hybrid Mode Meaning). सीयूईटी यूजी परीक्षा को प्रतिदिन 3 पालियों में आयोजित किया जाएगा- सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दोपहर में 12.30 बजे से 2 बजे तक और शाम को 4 बजे से 5.30 बजे तक.
CUET UG 2024 Exam Pattern: क्या सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी?
इस साल जिन विषयों में ज्यादा स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन होगा, उन्हें कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) फॉर्मेट के बजाय ओएमआर शीट पर आयोजित किया जाएगा. साथ ही यूजीसी कई स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों को एग्जाम सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करेगा. इससे ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों के उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा में कितने विषय चुन सकेंगे?
पिछले साल सीयूईटी परीक्षार्थियों को 10 विषय चुनने का अवसर दिया गया था. लेकिन इस साल उम्मीदवार सिर्फ 6 विषय ही चुन सकेंगे. एनटीए के आंकड़ों के मुताबिक, ज्यादातर परीक्षार्थी पूरे 10 ऑप्शन नहीं चुन रहे थे. टेस्ट पेपर के विषय कम कर देने से परीक्षा केंद्र का आवंटन करना आसान हो जाएगा. इन 6 टेस्ट पेपर में 3 डोमेन विषय, 2 भाषाएं और 1 सामान्य विषय को शामिल किया जाएगा.