UGC NET Result 2023: 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, 83 विषय, कब आएगा यूजीसी नेट रिजल्ट? इस नंबर पर करें पता

NEWSDESK
3 Min Read

UGC NET Result 2023: लाखों अभ्यर्थी यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. यह परीक्षा दिसंबर में हुई थी और एनटीए ने 17 जनवरी, 2024 को रिजल्ट जारी करने की सूचना दी थी. लेकिन कल पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जारी नहीं हुआ. इस संबंध में एनटीए की तरफ से कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.

नई दिल्ली (UGC NET Result 2023). यूजीसी नेट भारत की सबसे बड़ी और प्रमुख परीक्षाओं में से एक है. यह साल में दो बार आयोजित की जाती है और दोनों ही बार लाखों अभ्यर्थी इसमें शामिल होते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाता है. फिलहाल 9,45,918 अभ्यर्थी यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 का इंतजार कर रहे हैं.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट 17 जनवरी, 2024 को जारी होना था. लेकिन न तो रिजल्ट आया और न ही इसकी देरी की सूचना दी गई. अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in पर रिजल्ट से जुड़े अपडेट का इंतजार करते रहे (UGC NET December 2023 Result). बड़ी संख्या में अभ्यर्थी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट कब जारी होगा?
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट आज जारी होने की संभावना जताई जा रही है. किन्हीं कारणों से रिजल्ट 17 जनवरी, 2024 को जारी नहीं किया जा सका. ऐसे में माना जा रहा है कि एनटीए आज यानी 18 जनवरी को यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जारी कर सकता है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स के लिए वह ugcnet.nta.ac.in, ugcnet.ntaonline.in और nta.ac.in चेक करते रहें.

हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
एनटीए की वेबसाइट के साथ ही ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर भी यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स चेक किए जा सकते हैं (UGC NET December 2023 Result). वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/69227700 पर भी संपर्क किया जा सकता है. एक वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में एनटीए की अन्य वेबसाइट भी बुकमार्क करके रखें.

सोशल मीडिया पर छिड़े नाराजगी के स्वर
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी व्यक्त की है. उनका कहना है कि एनटीए रिजल्ट में देरी कर उनकी टेंशन बढ़ा रहा है. एक परीक्षार्थी ने तो एनटीए का फुल फॉर्म नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के बजाय नेशनल टेंशन एजेंसी तक बताया है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर 3 महीने यानी 90 दिनों तक उसका स्कोरकार्ड चेक किया जा सकता है.

Share this Article