Sarkari Naukri 2024 RPF SI Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RPF और RPSF में सब इंस्पेक्टर की नौकरी (Govt Job) पाने का बेहतरीन अवसर है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
RPF SI Recruitment 2024 Notification: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब इंस्पेक्टर बनने की चाहत रखने वालों के लिए शानदार मौका है. इसके लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इन पदों पर बहाली से संबंधित एक प्रेस रिलीज जारी की है. आरपीएफ के लिए इस भर्ती अभियान के जरिए सब-इंस्पेक्टर के 250 पदों पर बहाली की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार RPF की आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
इन पदों पर अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में कुल परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को जानना चाहिए.
आरपीएफ में इस आयुसीमा वाले कर सकते हैं आवेदन
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट भी दी जाएगी.
आरपीएफ में सब इंस्पेक्टर बनने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
आरपीएफ में इस आधार पर होगा चयन
आरपीएफ एसआई भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के आधार पर होगा:
सी.बी.टी
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
RPF SI Recruitment 2024 Notification
RPF SI Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
आरपीएफ में इन उम्मीदवारों के लिए सीटें हैं रिजर्व
बोर्ड द्वारा एसआई के कुल 250 पदों पर बहाली की जाएगी. इनमें से 15% रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व और 10% पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवार इस बात का खास ध्यान रखें कि यह भर्ती स्थाई है.