CUET PG 2024 Date: इस साल ज्यादातर यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में सीयूईटी परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स सीयूईटी परीक्षा के जरिए 81 पीजी कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं (DU PG Admission 2024). सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं (CUET PG 2024 Registration Date).
हाइलाइट्स
दिल्ली यूनिवर्सिटी की 13 हजार से ज्यादा सीटों पर दाखिला मिलेगा
सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए 24 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं
नई दिल्ली (CUET PG 2024 Date). दिल्ली यूनिवर्सिटी एकेडमिक सेशन 2024-25 के कई कोर्सेस में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा पास करनी होगी. दिल्ली यूनिवर्सटी ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए वेबसाइट पर जानकारी अपडेट कर दी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है (CUET PG 2024 Registration). इस साल विभिन्न सेंट्रल, स्टेट, डीम्ड व अन्य यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा देनी होगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और pgcuet.samarth.ac.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
CUET PG 2024: 81 कोर्स, 24 जनवरी तक करें अप्लाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों के 81 कोर्स में सीयूईटी पीजी परीक्षा के जरिए एडमिशन मिलेगा (Delhi University Courses). सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जनवरी, 2024 को रात 11.50 बजे तक चलेगी. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पास किए बिना दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन हासिल कर पाना मुश्किल है (CUET PG Courses).
CUET PG 2024: 13 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा दाखिला
पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी पीजी परीक्षा के जरिए करीब 13 हजार 500 सीटों पर दाखिला हुआ था. इस साल भी लगभग इतनी ही सीटों पर एडमिशन मिलने की उम्मीद है. सीयूईटी पीजी परीक्षा फॉर्म के साथ ही स्टूडेंट्स को डीयू पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन करना होगा. सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के बाद डीयू अपना पोर्टल खोलेगा (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम).
CUET PG 2024 Calendar: सीयूईटी पीजी 2024 कैलेंडर
सीयूईटी पीजी 2024 | महत्वपूर्ण जानकारी |
सीयूईटी पीजी 2024 रजिस्ट्रेशन डेट | 26 दिसंबर 2023 – 24 जनवरी 2024 (रात में 11.50 बजे तक) |
फॉर्म में करेक्शन कब तक करवा सकते हैं | 27 जनवरी 2024 – 29 जनवरी 2024 (रात में 11.50 बजे तक) |
एडवांस सिटी इंटीमेशन | 04 मार्च, 2024 |
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि | 07 मार्च, 2024 |
सीयूईटी पीजी परीक्षा कब होगी | 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 तक |
आंसर की पर कब तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं | 04 अप्रैल, 2024 |
परीक्षा के लिए कितना समय मिलेगा | 1 घंटा 45 मिनट, 3 शिफ्ट में |
परीक्षा का समय | वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा |
जरूरी वेबसाइट | https://nta.ac.in/, https://pgcuet.samarth.ac.in/ |