JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. 12 फरवरी को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होगा. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है.
नई दिल्ली. JEE Main Admit Card 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई मेन 2024) की तैयारी हर साल लाखों स्टूडेंट करते हैं. जनवरी सत्र के लिए जेईई मेंस परीक्षा 24 जनवरी, 2024 से निर्धारित है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड का इंतजार है. एडमिट कार्ड जारी होने के पहले एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी. ऐसे में स्टूडेंट्स को नियमित तौर पर jeemain.nta.ac.in पर विजिट करना चाहिए.
जेईई मेन 2024 का एडमिट कार्ड अगले महीने जनवरी में जारी किया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से तीन दिन पहले रिलीज किए जाएंगे. ऐसे में उम्मीद है कि 20 जनवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे. जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. 12 फरवरी को जेईई मेंस का रिजल्ट जारी होगा.
यहां मिलेगा एडमिट कार्ड
जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट इस वेबसाइट में विजिट करके अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज की फोटो और वैलिड फोटोआईडी ले जाना अनिवार्य होगा.
जेईई (मेंस) परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असम, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य लैंग्वेज भी शामिल हैं.