BIS Recruitment 2024: बिना परीक्षा 75000 सैलरी वाली नौकरी पाने का मौका, इस विभाग में हो रही हैं भर्तियां

NEWSDESK
2 Min Read
Close-up Of Jobs Text On Wooden Blocks Over Keyboard In Office

BIS Recruitment 2024 Sarkari Job: सरकारी विभाग में बिना परीक्षा भर्ती पाने का मौका है. जिसमें आप 75000 सैलरी वाली सरकारी नौकरी पा सकते हैं. यहां चेक करें भर्ती की जानकारी और कर लें ऑनलाइन आवेदन.

BIS Recruitment 2024 Sarkari Job: सरकारी विभाग में बिना परीक्षा भर्ती पाने का मौका है. उपभोक्ता मामले विभाग के तहत भारतीय मानक ब्यूरो ने कंसल्टेंट पदों पर नौकरियां निकाली हैं. जिसके माध्यम से आयुष, सिविल, केमिकल, ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग समेत विभिन्न डिपार्टमेंट के पद भरे जाने हैं. कुल 107 वैकेंसी भर्ती के तहत निकली हैं. ध्यान दें कि पदों पर भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जानी हैं. जिसके तहत 1 साल की अवधि के लिए नियुक्ति की जाएगी. उम्मीदवारों को दिल्ली एनसीआर में रहकर काम करना होगा.

पात्र उम्मीदवारों को बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए 30 दिसंबर यानी आज से प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं 19 जनवरी तक कैंडिडेट्स के पास मौका रहेगा. बता दें कि आवेदन के लिए कोई भी शुल्क जमा नहीं करना होगा.

योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन से लेकर मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी गई है. साथ ही कुछ पदों के लिए 5 और कुछ के लिए 10 वर्ष तक का कार्य अनुभव भी मांगा गया है. इसके अलावा आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र 65 वर्ष निर्धारित है.

चयन एवं सैलरी
पदों के लिए प्राप्त आवेदनों के आधार पर उम्मीदवारों की स्क्रूटिनी की जाएगी एवं उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके लिए उनके क्वालिफिकेशन एवं अनुभव को देखा जाएगा. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नॉलेज असेसमेंट औऱ इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 75000 रूपए का वेतनमान दिया जाएगा. अन्य जानकारी के लिए भर्ती के नोटिफिकेशन पर विजिट करें.

Share this Article