Board Exams 2024: हर विषय में मिलेंगे 90% से ज्यादा मार्क्स, नोट करें पढ़ाई का बेस्ट तरीका

NEWSDESK
4 Min Read

Board Exams 2024 Preparation Tips: नया साल शुरू होने वाला है. नए साल के साथ ही स्कूलों में बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी तेज हो जाएंगी. सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में 01 जनवरी 2024 से प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होगी. वहीं, ज्यादातर राज्य व केंद्रीय बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा फरवरी 2024 में होंगी. जानिए, कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स कैसे हासिल करें.

हाइलाइट्स

10वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी सिलेबस के हिसाब से रखें
पढ़ाई के दौरान हर कुछ घंटों में ब्रेक जरूर लें

नई दिल्ली (Board Exams 2024 Preparation Tips). कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स इन दिनों फाइनल रिवीजन पर फोकस कर रहे होंगे. सभी छात्र बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत से ज्यादा मार्क्स हासिल करने का लक्ष्य बनाकर चलते हैं. उन्हें तैयारी भी इसी लेवल के हिसाब से करनी पड़ती है (Class 10 Board Exams).

जनवरी 2024 में सीबीएसई, आईसीएसई, आईएससी व कई राज्यों की प्री बोर्ड परीक्षा होगी. इसके बाद फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच में बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन किया जाएगा. स्टूडेंट्स के पास अभी भी बोर्ड परीक्षा के हर विषय का सिलेबस रिवाइज करने का समय है. जानिए, 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में 95% से ज्यादा मार्क्स हासिल करने के लिए टाइम टेबल कैसे बनाएं.

इंटरनेट पर मिल जाएगा फॉर्मेट
किसी भी परीक्षा की तरह बोर्ड परीक्षा की तैयारी भी एक टाइम टेबल के हिसाब से करनी चाहिए. इसके लिए स्टूडेंट्स इंटरनेट की भी मदद ले सकते हैं. गूगल पर हर चीज उपलब्ध है. आप वहां से टाइम टेबल का फॉर्मेट डाउनलोड करके अपना समय बचा सकते हैं. अगर आपको यह तरीका सही नहीं लग रहा हो तो नॉर्मल पेपर पर भी शेड्यूल बना सकते हैं.
टॉप पर रखें सिलेबस
जब भी पढ़ाई करने के लिए बैठें, अपना सिलेबस आस-पास रखें (Board Exam Syllabus). उसे चेक करके ही किसी विषय की पढ़ाई शुरू करें. इससे आपको पता रहेगा कि आप कौन सा टॉपिक कवर कर चुके हैं और कौन सा बाकी है. सिलेबस पास होने से परीक्षा की तैयारी का आकलन करने में मदद मिलती है. साथ ही अपने वीक और स्ट्रॉन्ग पहलू भी पता चल जाते हैं (Class 10 Syllabus).

हर दिन पढ़ें 1 से ज्यादा विषय
कुछ स्टूडेंट्स पूरा दिन सिर्फ 1 विषय पढ़ते हैं और फिर बोरियत महसूस करने लग जाते हैं. इससे बचने के लिए हर दिन दो-तीन विषयों का रिवीजन जरूर करें. एक कठिन विषय के बाद आसान विषय की पढ़ाई करने से स्टडी पैटर्न में बैलेंस बना रहेगा. साथ ही दबाव भी कम महसूस होगा. रिवीजन के दौरान भी पॉइंट्स तैयार करते जाएं.

ब्रेक भी है जरूरी
आप दिनभर में 4 घंटे पढ़ाई करते हों या 10 घंटे, बीच-बीच में ब्रेक जरूर लें. खुद को ओवर बर्डन न करें. इससे आप चीजें भूलने लग जाएंगे और चिड़चिड़ापन होगा. अपने ब्रेक में थोड़ी देर आस-पास टहल लें, फिजिकल एक्टिविटी कर लें, संगीत सुन लें या अपनी किसी हॉबी को समय दें. इस दौरान मोबाइल चलाने में समय बर्बाद करने के बजाय आंखों को रेस्ट दें.

Share this Article