DU के छात्रों की डिग्री पर होगा मां का नाम, गर्मी, सर्दी, बरसात का नहीं होगा कोई असर

NEWSDESK
3 Min Read

DU Admissions: दिल्ली विश्वविद्यालय की डिग्री कई मामलों में इस बार खास होगी. यह डिग्री पूरी तरह से वाटरप्रूफ होगी, इतना ही नहीं उच्‍च तापमान में भी इस डिग्री पर कोई असर नहीं पडेगा. साथ ही इस बार से डिग्री पर स्टूडेंट्स की मां का भी नाम होगा. इस तरह डिग्री में कुल 21 तरह के सुरक्षा उपाय होंगे. स्टूडेंट को यह डिग्रियां दिल्ली विश्वविद्यालय के 100वें दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी.

DU Safety certificates: दिल्ली विश्वविद्यालय से पास होने वाले स्टूडेंट्स को अब खास तरह की डिग्री दी जाएगी. यह डिग्री इनती खास होगी कि यह पानी से भी खराब होने वाली नहीं है. इस वाटरप्रूफ डिग्री में कुल 21 तरह के सुरक्षा उपाय किए गए हैं. स्टूडेंट को यह डिग्रियां दिल्ली विश्वविद्यालय के 100वें दीक्षांत समारोह में प्रदान की जाएंगी. खास बात यह है कि इस डिग्री की नकल भी नहीं की जा सकेगी. इसके साथ ही छात्र का रंगीन फोटो डिग्री पर लगा होगा और उसकी मां का नाम भी डिग्री पर लिखा होगा.

डिग्री में इस्तेमाल होने वाले पेपर और उसकी छपाई को भी पूरी तरह से बदल दिया गया है. डिग्री को ए फोर साइज का रूप दिया गया है. इससे पहले डीयू की डिग्री में सात तरह के सुरक्षा उपाय किए जाते थे. जिसे बढ़ाकर अब 21 उपाय कर दिया गया है. डिग्री में बार कोड का इस्तेमाल किया जाएगा इसके साथ ही यह गर्मी प्रतिरोधक व विद्युत प्रतिरोधक भी होगी.

दीक्षांत समारोह में होगा डिग्री वितरण
दिल्ली विश्वविद्यालय में हर साल की तरह इस बार भी फरवरी में दिक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दिक्षांत समारोह के आयोजन के मौके पर ही इन खास डिग्रियों का वितरण किया जाएगा.

  • 200 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर भी डिग्री नष्ट नहीं होगी.
  • डिग्री में माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा फीचर मौजूद है.
  • डिग्री में क्यूआर कोड लगा है.
  • डिग्री का फॉर्मेट ए फोर साइज का होगा.
  • इसमें इंद्रधनुषी रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
  • रासायनिक प्रतिरोधकों के कारण यह कागज फटेगा भी नहीं.
  • डिग्री में कई चित्र छुपे होंगे.
  • डिग्री में गर्मी, सर्दी और बरसात का कोई असर नहीं होगा.
  • माइक्रो टेक्स्ट लाइन मौजूद होगा.
  • माइक्रो प्रिंटिंग सुरक्षा सुविधा उपलब्ध होगी.
  • उच्च रिलाल्यूशन मौजूद होगा.
  • यूवी अदृश्य स्याही लगी होगी.
  • माइक्रोटेक्स्ट रहेगा.
  • व्यक्तिगत डेटा होगा.
  • विशेष सुरक्षा सुविधा के तहत दिनांक और समय का विवरण दर्ज होगा.
  • डिग्री में मां का नाम लिखा होगा.
  • डिग्री में छात्र की फोटो लगी रहेगी.
Share this Article