NEET SS Counselling 2023: दूसरे राउंड के लिए कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, चेक कर लें पूरा शेड्यूल

NEWSDESK
1 Min Read

NEET SS Counselling 2023: जारी शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 दिसंबर तक जारी रहेगी. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग भी 18 से 21 दिसंबर तक जारी रहेगी.

NEET SS Counselling 2023: नीट सुपर स्पेशलिटी काउंसलिंग के दूसरे राउंड की प्रक्रिया कल से शुरू हो रही है. जिसके तहत काउंसलिंग में भाग लेने जा रहे उम्मीदवार कल यानी 18 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 दिसंबर तक जारी रहेगी. च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग भी 18 से 21 दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद सीट अलॉटमेंट 22 दिसंबर को होगा और सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की जाएगी, उन्हें 24 से 31 दिसंबर के बीच संस्थान में रिपोर्ट करना होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • अब होमपेज पर उपलब्ध NEET SS Counselling 2023 Round 2 की लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
  • इसके बाद आवेदन पत्र भरें और और शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट कर आवेदन की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सेव कर लें.
Share this Article