CG Police Constable Bharti : पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस में 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस और सशस्त्र बलों में कांस्टेबल सहित कई पदों पर भर्तियां होंगी.
CG Police Constable Bharti : पुलिस कांस्टेबल बनने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है. छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने करीब 6000 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 5967 कांस्टेबल की भर्ती जिला पुलिस में होगी. जबकि 133 वैकेंसी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में है. जिसमें कांस्टेबल (बैंड, श्वान दल), सहायक प्लाटून कमांडर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग), मेल/फीमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अटेंडेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर के पद शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस की इन दोनों भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर को जारी की गई थी. इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर से शुरू की जारी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने से इसे इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने नया नोटिफिकेशन जारी करके 15 दिसंबर से अप्लीकेशन विंडो खोलने की जानकारी दी थी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ओबीसी-200 रुपये
एससी/एसटी वर्ग- 125 रुपये
कांस्टेबल पद के लिए योग्यता
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के राज्य के मूल निवासी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग के माने जाएंगे.
कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक नापजोख (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और डॉक्यूमेंट वेरीफकेशन होगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 100 मीटर की दौड़, 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक शामिल है. यह परीक्षा 100 नंबर की होगी. लिखित परीक्षा भी 100 नंबर की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंकगणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. कांस्टेबल (ड्राइवर) और कांस्टेबल (ट्रेड) के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 1500 मीटर व महिलाओं केा 800 मीटर मीटर दौड़ना होगा. यहां भी लिखित परीक्षा 100 नंबर की और 25 नंबर का ट्रेड टेस्ट होगा.
राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में दक्षता व एनसीसी सी सर्टिफिकेट/एनएसएस सर्टिफिकेट होने पर 5-5 नंबर (अधिकतम 10 नंबर) बोनस के रूप में मिलेंगे.
कांस्टेबल पद के लिए शारीरिक मापदंड
कितनी मिलेगी सैलरी
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के बाद वेतमान मैट्रिक्स लेवल-4 (बेसिक सैलरी 19500/- प्रति माह) के अनुसार सैलरी मिलेगी. इसके साथ कई प्रकार के भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.