विदेश के इन कॉलेजों से कम खर्च में करें MBA, आसानी से पाएं लाखों-करोड़ों का पैकेज

NEWSDESK
3 Min Read

Best MBA Colleges Abroad: देश में तो मैनेजमेंट के बढ़िया कॉलेज की भरमार है ही, लेकिन अगर आप विदेश से एमबीए करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. जिन कॉलेजों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उनके लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा.

Best MBA Colleges Abroad: एमबीए देश ही नहीं दुनिया के सबसे पॉपुलर कोर्सेज में से एक है. ग्रेजुएशन के बाद बड़ी संख्या में छात्र एमबीए की ओर जाते हैं. इसके लिए उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होती है कि कॉलेज अच्छा मिलना चाहिए, क्योंकि अच्छे कॉलेज से ही आप बढ़िया पैकेज हासिल कर सकते हैं. बता दें कि देश में तो मैनेजमेंट के बढ़िया कॉलेज की भरमार है ही, लेकिन अगर आप विदेश से एमबीए करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी कई बेहतरीन ऑप्शन मौजूद हैं. खास बात यह है कि जिन कॉलेजों के बारे में हम बताने जा रहे हैं, उनके लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा, क्योंकि उनकी फीस भी बजट में है.

यूनिवर्सिटी ऑफ वार्सा – यह यूनिवर्सिटी पोलैंड में स्थित है. पोलैंड में भी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाते हैं. यहां का एमबीए प्रोग्राम काफी जाना माना है. यहां पर एमबीए के लिए एक साल की फीस तकरीबन 1,66,420 रूपए है.

यूनिवर्सिटी ऑफ मैनहैम – यह यूनिवर्सिटी जर्मनी में स्थित है. भारतीय छात्रों के लिए जर्मनी विदेश जाकार पढ़ने के लिहाज से सबसे पसंदीदा जहों में से एक है. यहां पर एमबीए की एक सेमेस्टर की फीस तकरीबन 2,49,630 रूपए है.

WHU – Otto Beisheim School of Management- यह एमबीए के लिए काफी जाना माना संस्थान है और ग्लोबल रैंकिंग में भी इसका स्थान है. यह कॉलेज भी जर्मनी में स्थित है. यहां पर ग्लोबल एमबीए प्रोग्राम ऑफर किया जाता है, जिसका फोकस इंटरनेशनल रिलेशन में होता है. यहां पर एक सेमेस्टर की फीस लगभग 2,74,773 रूपए है.

नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी – यह यूनिवर्सिटी ताइवान में है. यहां पर भी अंग्रेजी मीडियम में एमबीए प्रोग्राम उपलब्ध है, जिसकी फीस 2,74,773 रूपए सालाना है.

JAMK यूनिवर्सिटी ऑफ अप्लाइड साइंस – यह संस्थान फिनलैंड में स्थित है. गौरतलब है कि फिनलैंड की शिक्षा व्यवस्था दुनिया में बेहतरीन मानी जाती है. यहां का स्पेशलाइज्ड एमबीए प्रोग्राम भी काफी फेमस है. इसकी फीस तकरीबन 7,31,360 रूपए सालाना है.

Share this Article