CDS Books 2024 : सीडीएस पास कर बनना है सेना में अफसर, ये हैं बेस्ट किताबें, देखें सब्जेक्ट वाइज लिस्ट

NEWSDESK
3 Min Read

CDS Books 2024 : सीडीएस परीक्षा में कुल तीन पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 100 नंबर का होता है और प्रत्येक के लिए दो घंटे का समय मिलता है. इस तरह परीक्षा कुल 6 घंटे की होती है. सीडीएस पास करने के आईमए, इंडियन नेवल एकेडमी और एयरफोर्स एकेडमी में ऑफिसर्स की ट्रेनिंग होती है. आइए जानते हैं सीडीएस परीक्षा के लिए बेस्ट किताबों के बारे में…

Best Books For CDS Exam : ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद सेना में अफसर बनने के इच्छुक युवा कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए देश की तीनों सेनाओं में ऑफिसर पदों पर भर्तियां होती हैं. सीडीएस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोजित करता है. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू होता है. जो सर्विस सेलेक्शन बोर्ड यानी एसएसबी आयोजित करता है.

सीडीएस पास करके सेना में अफसर बनने के क्रम में सबसे पहली चुनौती लिखित परीक्षा पास करना ही होता है. इसके लिए बड़ी संख्या में युवा कोचिंग क्लासेज करते हैं. आज हम आपको बताएंगे सीडीएस की लिखित परीक्षा पास करने के लिए कुछ जरूरी किताबों के बारे में.

सीडीएस परीक्षा का सिलेबस मुख्यत: तीन विषयों में विभाजित है-

अंग्रेजी
सामान्य ज्ञान
प्रारंभिक गणित

सीडीएस के लिए किताबें – अंग्रेजी

अंग्रेजी के सेक्शन को बुनियादी शब्दावली, व्याकरण और अंग्रेजी भाषा पर पकड़ जांचने के लिए डिजाइन किया गया होता है. इसके लिए महत्वपूर्ण किताबें इस प्रकार हैं-

हाईस्कूल इंग्लिश ग्रामर एंड कॉम्प्रिहेंशन- रेन मार्टिन
वर्ड पावर मेढ ईजी- नॉर्मन लुईस
ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश- एसपी बख्शी

सामान्य ज्ञान के लिए किताबें

सीडीएस के पेपर में जनरल नॉलेज सेक्शन दुनिया भर की घटनाओं और घटनाओं के संदर्भ में कैंडिडेट्स के ज्ञान का आंकलन करने के लिए होता है. इसमें करंट अफेयर्स के अलावा भारतीय इतिहास, भूगोल और बेसिक साइंस से भी प्रश्न पूछे जाते हैं. सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए कुछ जरूरी किताबें इस प्रकार हैं-

जनरल अवेयरनेस – मनोहर पांडेय (अरिहंत प्रकाशन)
मनोरमा इयरबुक- फिलिप मैथ्यू
प्रतियोगिता दर्पण
समाचार पत्र

बेसिक गणित के लिए किताबें

सीडीएस के पेपर में बेसिक गणित अभ्यर्थियों की गणित को लेकर बुनियादी समझ टेस्ट करने के लिए होती है. बेसिक गणित के लिए कुछ महत्वपूर्ण किताबें इस प्रकार हैं-

मैथमेटिक्स फॉर सीडीएस- आरएस अग्रवाल
क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जाम्स-आरएस अग्रवाल
पाथफाइंडर्स फॉर सीडीएस- अरिहंत पब्लिकेशन

Share this Article