Exit Poll 2023 Analysis: क्या कहते हैं MP, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के एग्जिट पोल? क्या ये 2 बनेंगे ‘किंगमेकर’

NEWSDESK
6 Min Read

Exit Poll 2023 Result Analysis: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान समेत 5 राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इससे पहले एग्जिट पोल आ चुका है. क्या हैं इसके मायने? आखिर किसके पाले में जाएगी गेंद और कौन निर्णायक साबित हो सकता है?

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. रिजल्ट से पहले एग्जिज पोट (Exit Poll) ने सियासी पारा गरमा दिया है. खासकर- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर सबकी निगाहें टिकी हैं. अगर वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के आसपास रहे तो बड़ी उलटफेर देखने को मिल सकती है.

आइये समझते हैं- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के एग्जिट पोल के क्या मायने हैं. आखिर किसके पाले में जाएगी गेंद और कौन निर्णायक साबित हो सकता है?

छत्तीसगढ़: (Chhattisgarh Exit Poll)
एग्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सत्ता में वापसी कर सकती है. हालांकि तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी-कांग्रेस की सीटों के बीच कुछ खास अंतर नहीं है. इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 36 से 46 सीटें मिल सकती हैं तो कांग्रेस के खाते में 40 से 50 सीटें जा सकती हैं.

इसी तरह एबीपी न्यूज़-सी वोटर के मुताबिक बीजेपी के खाते में 36 से 48 और कांग्रेस के खाते में 41 से 53 सीटें जा सकती हैं. इंडिया टीवी CNX का अनुमान है कि बीजेपी को 30 से 40 और कांग्रेस को 46 से 56 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के मुताबिक बीजेपी को 34 से 45 और कांग्रेस को 42 से 53 सीटें मिल सकती हैं.

छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll) पर बारीकी से नजर डालें तो मुकाबला भले ही कांग्रेस के पक्ष में झुका है लेकिन एकतरफा बिल्कुल नहीं है. अगर वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल के आसपास भी रहे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का ज्यादा गैप नहीं है. ऐसे में यहां भी निर्दलीय और अन्य पार्टियों के बागी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

लगभग सभी एग्जिट पोल (Chhattisgarh Exit Poll) में अन्य दलों के खाते में पांच से लेकर 10 सीटें आने का अनुमान है. इनमें बीजेपी और कांग्रेस से रूठे नेता भी शामिल हैं, जो टिकट न मिलने की वजह से ऐन मौके पर बाकी हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक दोनों दल अभी से अपने-अपने बागियों के साथ निर्दलीय से संपर्क साधने में जुट गए हैं.

राजस्थान: (Rajasthan Exit Poll)
राजस्थान की बात करें तो यहां भाजपा भारी पड़ती दिख रही है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक बीजेपी को 80-100 और कांग्रेस को 86-106 सीटें मिलने का अनुमान है. ‘जन की बात’ के मुताबिक बीजेपी को 100 से 122 और कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिल सकती हैं. दैनिक भास्कर का अनुमान है कि बीजेपी को 98 से 105 और कांग्रेस को 85 से 95 सीटें मिल सकती हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, का दावा है कि वास्तविक चुनाव नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे. कांटे की टक्कर होगी. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव नतीजे से पहले ही समीकरण साधने में जुटे हैं. राजस्थान की राजनीति को करीब से समझने वाले कहते हैं कि हनुमान बेनीवाल की RLP और बसपा सूबे में किंगमेकर साबित हो सकती हैं. बेनीवाल के खाते में पिछले बार तीन सीटें थीं, इस बार भी 2-3 सीटें आने की संभावना है. इसी तरह बसपा को भी 2-3 सीटें मिल सकती हैं.

निर्दलीय होंगे निर्णायक?
राजस्थान में निर्दलीय भी अहम भूमिका निभा सकते हैं. कम से कम आधा दर्ज ऐसे निर्दलीय हैं, जो चुनाव में जीत दर्ज कर सकते हैं. इनमें बीजेपी और कांग्रेस दोनों से रूठे नेता भी. मसलन- आलोक बेनीवाल शाहपुरा जट से मैदान में हैं. वह कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे. टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतर गए.

इसी तरह बाड़ेमर जिले की शिव से लड़ रहे रविंद्र सिंह भाटी लंबे वक्त तक एबीवीपी की राजनीति करते रहे. चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. उन्हें भी टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय मैदान में उतर पड़े. बीजेपी के बागी आशु सिंह शूरपुरा, राज्यवर्धन राठौर के सामने मैदान में हैं.

मध्य प्रदेश: (Madhya Pradesh Exit Poll)
एग्जिट पोल की मानें तो मध्य प्रदेश में भाजपा सत्ता में वापसी कर सकते हैं. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया का अनुमान है कि बीजेपी को 140-162 और कांग्रेस को 68 से 90 सीटें मिल सकती हैं. जन की बात के मुताबिक बीजेपी के खाते में 100-123 और कांग्रेस के खाते में 102-125 सीटें जा सकती हैं.

टीवी9 भारतवर्ष और पोल स्ट्रैट के मुताबिक बीजेपी को 106-116 और कांग्रेस को 111 से 121 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी CNX का अनुमान है कि भाजपा को 140 से 149 और कांग्रेस को 70 से 89 सीटें मिल सकती हैं.

मध्य प्रदेश के एग्जिट पोल को देखें तो अगर वास्तविक चुनाव नतीजे इसके आसपास भी रहे तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीटों का अच्छा-खासा गैप नजर आ रहा है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि वास्तविक नतीजे इससे बिल्कुल अलग होंगे और निर्दलीय व बागी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. यहां भी दोनों दल ऐसे प्रत्याशियों को साधने में जुटे हैं.

 

Share this Article