Career Tips for Double Salary: महंगाई के साथ ही लोगों के खर्च भी बढ़ गए हैं. ऐसे में सीमित सैलरी के साथ घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है. कई लोग फुल टाइम जॉब के बाद टाइम बचने पर पार्ट टाइम जॉब कर अपने खर्च पूरे कर रहे हैं. लेकिन दो जॉब्स को संभालना आसान नहीं है. इसके लिए मेहनत भी डबल करनी पड़ती है. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आप फुल टाइम नौकरी के साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर सकते हैं.
नई दिल्ली (Career Tips for Double Salary). बीते कुछ सालों में लोगों की जरूरतों और लिविंग स्टैंडर्ड में काफी बदलाव आया है. करियर ऑप्शंस भी तेजी से बदल रहे हैं. लोग अपनी सुविधा के हिसाब से काम करने को प्राथमिकता देने लगे हैं. कोरोना काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम जॉब ऑप्शन की बहार आ गई है.
कई प्रोफेशनल्स 8-9 घंटे की फुल टाइम जॉब के बाद अपने पैशन के लिए काम करते हैं. कुछ ऑफिस खत्म होने के बाद अपने स्टार्टअप को समय देते हैं तो कुछ रात में घर आने के बाद वर्क फ्रॉम होम करके अपनी डबल सैलरी के लिए मेहनत करते हैं. अगर आप भी फुल टाइम जॉब के साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे हैं तो जानिए दोनों को हैंडल करने के बेस्ट टिप्स.
हर चीज के लिए तय हो समय
दोनों जॉब्स के लिए टाइमिंग सेट करें. ऐसा न हो कि दोनों का समय एक ही हो या दोनों के बीच में आपको रेस्ट करने का समय न मिल पा रहा हो. आप चाहें तो सुबह जल्दी उठकर 1 घंटे अपना पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं. फिर शाम को फुल टाइम जॉब से वापस आने के बाद उसे जारी रख सकते हैं. अपनी शिफ्ट को ध्यान में रखकर ही पार्ट टाइम जॉब ढूंढें.
ओवर स्ट्रेस से बचें
अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ पार्ट टाइम काम भी कर रहे हैं तो जाहिर है कि आपके लिए दोनों ही नौकरियां समान रूप से बहुत जरूरी होंगी (Part Time Job Tips). लेकिन इनकी वजह से ओवर लोड या ओवर स्ट्रेस लेने से बचें. जरूरत से ज्यादा काम करेंगे तो दोनों को ही सही तरीके से हैंडल करना बहुत मुश्किल हो जाएगा.
वीकेंड जॉब भी है ऑप्शन
आज-कल वीकेंड व रिमोट जॉब ऑप्शंस ट्रेंड में हैं. आप चाहें तो 5 दिन फुल टाइम जॉब कर सकते हैं, उसके बाद 1 या 2 दिन अपने पार्ट टाइम वर्क को दे सकते हैं. इससे आपको ऑफिस से आने के बाद रोजाना दूसरे काम का स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं होगी. पार्ट टाइम जॉब (Part Time Job) को हमेशा थोड़ा फ्लेक्सिबल मोड पर रखें. उसकी वजह से मेन काम पर असर नहीं पड़ना चाहिए.
नहीं है मल्टीटास्किंग की जरूरत
कुछ लोग मल्टीटास्किंग में एक्सपर्ट होते हैं (Multitasking in Jobs). मल्टीटास्किंग करना गलत नहीं है लेकिन उसका भी एक तरीका है. कई बार दो अलग तरह के कामों को एक साथ करने से दोनों बिगड़ जाते हैं. बेहतर रहेगा कि आप एक बार में एक ही काम करें. इससे आप दोनों जॉब्स में अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकेंगे और मेंटल स्ट्रेस भी नहीं होगा.