Delhi Nursery Admission 2024: आसान नहीं है बच्चों का एडमिशन, माता-पिता को देना होगा इंटरव्यू, इन सवालों के लिए रहें तैयार

NEWSDESK
3 Min Read

Delhi Nursery Admission 2024: दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया आसान नहीं है. इसके लिए ज्यादातर स्कूल अभिभावकों का इंटरव्यू लेते हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं, किसी भी राज्य व शहर के प्राइवेट स्कूल भी अभिभावकों के इंटरव्यू के आधार पर उनके बच्चों को अपने यहां एडमिशन देते हैं. जानिए पेरेंट्स के स्कूल इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं (School Interview Questions).

दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसके लिए कई तरह की गाइडलाइंस शेयर की गई हैं. दिल्ली में नर्सरी, केजी और पहली क्लास में बच्चों को एडमिशन देते समय उनकी उम्र, घर और स्कूल के बीच में दूरी आदि फैक्टर्स को प्राथमिकता दी जाती है.

बात दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन की हो या किसी दूसरे शहर की, अब ज्यादातर स्कूल अभिभावकों का इंटरव्यू लेने के बाद ही बच्चों को एडमिशन देते हैं (School Admission 2024). ऐसे में हो सकता है कि आपके बच्चे के एडमिशन की चाबी आप ही के हाथों में हो. जानिए कुछ सवाल, जो स्कूल इंटरव्यू में पेरेंट्स से पूछे जाते हैं (School Interview Questions).
स्कूल इंटरव्यू में क्या पूछा जा सकता है (School Interview Questions)?
बच्चों के स्कूल इंटरव्यू में अभिभावकों से उनकी आय, नौकरी, बिजनेस, इनकम, परिवार, शैक्षणिक योग्यता से जुड़े ये सवाल पूछे जा सकते हैं-
– अगर माता-पिता, दोनों वर्किंग हैं तो बच्चे को कौन देखता है?
2- होमवर्क पर आपकी क्या राय है?
3- आप अपने बच्चे के स्कूल से क्या अपेक्षा रखते हैं?
4- घर में कितने लोग रहते हैं?
5- घर पर बच्चा बदमाशी करता है तो आप कैसे हैंडल करते हैं?
6- क्या आपने उस पर कभी हाथ उठाया है? अगर हां तो क्यों? बच्चे ने कैसे रिएक्ट किया था?
7- आपके घर का माहौल कैसा है?
8- घर में आपसे में किस भाषा में बातचीत करते हैं?
9- आपने एडमिशन के लिए इसी स्कूल का चयन क्यों किया?
10- यहां एडमिशन नहीं हुआ तो किस स्कूल में जाना चाहेंगे?
11- पढ़ाई को लेकर आप कितने गंभीर हैं?
12- खेल-कूद व एक्स्ट्राकरिकुलर एक्टिविटीज को ज्यादा महत्वपूर्ण मानते हैं या पढ़ाई को?
13- बच्चे को घर पर कौन पढ़ाता है?
14- बच्चे को पॉटी ट्रेन किया गया है या नहीं?
15- क्या बच्चे को सारे टीके लग चुके हैं?
स्कूल को क्या जानकारी दें?
स्कूल में एडमिशन के बाद अभिभावकों को अपने बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री नहीं छिपानी चाहिए. अगर आपके बच्चे को किसी तरह की बीमारी, एलर्जी या डिसॉर्डर है तो स्कूल को इसकी जानकारी जरूर दें. साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन को यह भी बताएं कि बच्चे को चोट लगने पर या किसी इमर्जेंसी कंडिशन में किसे कॉन्टैक्ट किया जाए. स्कूल को अपने बच्चे के व्यवहार से भी अवगत करवाएं.
Share this Article