Delhi-Meerut RRTS Rapidex : कुछ देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे साहिबाबाद, करेंगे ‘नमो भारत’ ट्रेन का उद्घाटन

NEWSDESK
5 Min Read

Delhi-Meerut RRTS RapidX Train  Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे टिकट लेकर पूरे ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

Delhi-Meerut RRTS Rapidex : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन करेंगे. यह ट्रेन साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह ट्रेन सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलेगी. सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया जाएगा. फिर पीएम मोदी द्वारा सवा ग्यारह बजे भारत के प्रथम रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा.

इसके बाद पीएम मोदी साहिबाबाद के आवास विकास मैदान में 12 बजे से 01 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. बेंगलुरु मेट्रो के ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के दो हिस्सों का राष्ट्रीय को समर्पित करेंगे. बता दें कि साल 2019 में 8 मार्च को पीएम मोदी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी. पीएम मोदी ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करेंगे. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही वे टिकट लेकर पूरे ट्रेन में दुहाई तक सफर करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के समापन के बाद सवा एक बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड के स्टेशनों पर सामान स्कैनिंग प्रणाली AI से संचालित तकनीक से लैस है जो सुरक्षा कर्मचारियों को प्रतिबंधित वस्तुओं की पहचान करने में सतर्क और मदद करेगी.

रैपिड रेल नमो भारत के दरवाजों को पीएसडी के साथ जोड़ा जाएगा. यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन अटेंडेंट नियुक्त की जाएगी. आखिरी कोच में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए जगह मुहैया कराई जाएगी. प्रत्येक स्टेशन पर महिला शौचालय में बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी जगह बनाई गई है. खोया-पाया केंद्र भी तैयार किया गया है.

सहायक प्रबंधक अली हसन ने कहा- स्पीड रेल से हम सभी को खुशी है

परिचालन और रखरखाव विभाग में कार्यरत सहायक प्रबंधक अली हसन कहते हैं, ‘प्रधानमंत्री जिस हाई-स्पीड रेल को हरी झंडी दिखाएंगे, उससे हम सभी बहुत खुश हैं. यह एक बड़ी सफलता है. ट्रेन 160 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ें, यह शानदार होने वाला है.

 

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए स्कूल-कॉलेज को आज बंद कर दिया गया है. रैपिडएक्स ट्रेन के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर पीएम के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए जिले के निजी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों को आज ऑनलाइन क्लास चलाने को कहा गया है. वहीं यूपी बोर्ड के सभी स्कूल खुले रहेंगे.

रैपिड रेल ‘नमो भारत’ 6 कोच की ट्रेन में 5 स्टैंडर्ड और एक प्रीमियम कोच होगा. अभी 10 ट्रेनसेट हैं. इसकी संख्या बढ़ाकर 13 कोच की जाएगी. ट्रेनों के रखरखाव और टेस्टिंग के लिए डिपो में 11 स्टेबलिंग लाइन, 2 वर्कशाप लाइन हैं. हर दिन के संचालन से पहले ट्रेन की पूरी फिटनेस जांच की जाएगी. जिसमें लॉकिंग पिन, हेडलाइट, फ्लैशर लाइट, इंडीकेटर के अलावा अग्निशमन यंत्रों की जांच शामिल हैं.

साहिबाबाद में कार्यक्रम स्थल पर एक स्थानीय राकेश शर्मा ने कहा, ‘हम बहुत उत्साहित हैं. पूर्वी क्षेत्र में भीड़ घनी है और आना-जाना मुश्किल है. यह नेटवर्क मेरठ की यात्रा के समय को कम करेगा और लोगों की मदद करेगा.’

 

Share this Article