Chhattisgarh Assembly Elections. छत्तीसगढ़ की बिंद्रानवागढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी में बगावत देखने को मिली है. यहां बीजेपी के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. अब उन्हें आप से विधायकी का टिकट मिल सकता है. फिलहाल वे आप नेताओं के साथ रायपुर के लिए रवाना हुए हैं.
गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. उनके साथ कुछ समर्थक भी आप में शामिल हुए हैं. उन्हें आम आदमी पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव का टिकट मिल सकता है.
भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में चुनाव की तारीख घोषित कर दी थी. इसी दौरान बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. इस लिस्ट में पार्टी ने बिंद्रानवागढ़ के मौजूदा बीजेपी विधायक डमरूधर पुजारी का टिकट काट दिया था. उनकी जगह गोवर्धन मांझी को टिकट दिया गया है. इधर बीजेपी नेता भागीरथी मांझी की पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद भी टूट गई. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर पार्टी बदल ली है.
बीजेपी नेता आप में शामिल
नेता भागीरथी मांझी ने मंगलवार को अपने कुछ समर्थकों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है. इस दौरान मांझी के साथ उनके दर्जन भर समर्थक भी मौजूद थे. भागीरथी मांझी ने कहा कि जनता की मांग थी, जनता की भावनाओं के कारण आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ हूं. अब पार्टी तय करेगी कि मुझे प्रत्याशी बनाना है या नहीं.
आप पार्टी से मिल सकता है टिकट
नेता भागीरथी मांझी के आप में शामिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें आप पार्टी बिंद्रा नवागढ़ सीट से टिकट दे सकती है. हालांकि आप पार्टी की तरफ से अभी तक इस पर मुहर नहीं लगी है. आप पार्टी के नेताओं के साथ भागीरथी रायपुर के लिए रवाना हुए हैं. यहां उनकी आप पार्टी के नेताओं से मुलाकात होगी. इसके बाद उनकी टिकट पर निर्णय लिया जाएगा.