UP Police SI Age Limit: यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने की क्या है एज लिमिट, कितनी लगानी होती है दौड़? जानें तमाम डिटेल

NEWSDESK
3 Min Read

UP Police SI Bharti Age Limit: सरकारी नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, उसमें भी तमाम युवा पुलिस विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं. यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों पर जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जो भी युवा यूपी पुलिस में SI की नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत अपने दिलों में रखते हैं, वे अप्लाई करने से पहले दिए गए बातों को गौर से पढ़ें

UP Police SI Age Limit: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्तियां शुरू कर सकता है. यूपी पुलिस SI भर्ती 2023 के तहत 2000 से अधिक पदों पर बहाली की जा सकती है. सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती UPPRPB के तहत की जाती है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा को पास करनी होती है. इसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में शामिल होना होता है.

उम्मीदवार जो भी यूपी पुलिस में एसआई के पदों पर नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उन्हें UPPRPB द्वारा निर्धारित कुछ योग्यता मानदंडों के अनुसार योग्य होना चाहिए. अगर आपको भी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना है, तो आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और फिजिकल स्टैंडर्ड के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.

यूपी पुलिस एसआई के लिए एज लिमिट
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वे UP Police SI के मानदंडों को पूरा कर पा रहे हैं या नहीं. आइए इससे संबंधित तमाम डिटेल जानते हैं.
न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा – 28 वर्ष

कैटेगरी एज रिलैक्सेशन
अनुसूचित जाति 5 वर्ष
अनुसूचित जनजाति 5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग 5 वर्ष
जनरल आयु में कोई छूट नहीं

यूपी पुलिस एसआई के लिए क्या है एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
इंस्पेक्टर सिविल पुलिस और प्लटून कमांडर, पीएसी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही फायर ऑफिसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास साइंस बैकग्राउंड की डिग्री होनी चाहिए.

UP Police SI फिजिकल मानदंड

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

कैटेगरी हाईट चेस्ट
जनरल (पुरुष) 168 सेमी 79-84 सेमी
ओबीसी (पुरुष) 168 सेमी 79-84 सेमी
अनुसूचित जाति (पुरुष) 168 सेमी 79-84 सेमी
एसटी (पुरुष) 160 सेमी 77-82 सेमी
सामान्य (महिला) 152 सेमी N/A
ओबीसी (महिला) 152 सेमी N/A
अनुसूचित जाति (महिला) 152 सेमी N/A
एसटी (महिला) 147 सेमी N/A

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए लगानी होगी दौड़

कैटेगरी रेस टाइम ड्यूरेशन
महिला 2.4 किमी 16 मिनट
पुरुष 4.8 किमी 28 मिनट

 

Share this Article