Sarkari Job 2023: महिलाओं के लिए भी इस भर्ती के तहत नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. उम्मीदवार पदों के लिए 6 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं (10th Pass Govt Jobs). वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है.
Sarkari Job 2023: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुधार प्रशासन विभाग के अंतर्गत जेल वॉर्डर की नौकरी पाने का मौका है (10th Pass Govt Jobs). महिलाओं के लिए भी इस भर्ती के तहत नौकरी का अवसर है. खास बात यह है कि भर्ती के तहत कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि केवल मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. यह भर्तियां पश्चिम बंगाल में हो रही हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी कर 130 पदों पर वैकेंसी (Sarkari Naukri) निकाली है.
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार पदों के लिए 6 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त तक है. इसके बाद उम्मीदवार 29 अगस्त से 4 सितंबर तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे.
Sarkari Job 2023: कौन कर सकता है आवेदन
पदों के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार की उम्र 18-27 वर्ष होनी चाहिए.
10th Pass Govt Jobs: आवेदन शुल्क
आवेदन करने पर उम्मीदवारों को 220 रुपए शुल्क जमा करना होगा. हांलाकि राज्य के एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 20 रूपए है.
Sarkari Job 2023: सैलरी एवं चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को नौकरी मिलने पर 22,700 रुपए लेकर 58,500 रुपए तक का वेतनमान दिया जाएगा. निर्धारित योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.