Sarkari Naukri SSC JE Recruitment 2023 Online Apply: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) में नौकरी (job) तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. इसके लिए NTRO, CPWD, BRO सहित कई विभागों में वैकेंसी निकली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों (SSC JE Recruitment) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
SSC JE Recruitment 2023 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन लिंक भी एक्टिव हो गया है. जो भी उम्मीदवार इन पदों (SSC JE Recruitment 2023) पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. CPWD, MES, BRO, NTRO आदि सहित केंद्र सरकार के कई विभागों में सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 1324 जूनियर इंजीनियरों के पदों (SSC JE Recruitment) पर भर्ती की जा रही है.
इन पदों (SSC JE Recruitment 2023) पर चयन ऑनलाइन परीक्षा और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव टाइप की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. SSC JE 2023 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए और उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो 26 जुलाई से 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं.
SSC JE Bharti के जरिए भरे जाने वाले पद
आयोग में लगभग 1324 रिक्तियां निम्नानुसार विभाजित हैं:
सीमा सड़क संगठन (BRO) (केवल पुरुष उम्मीदवार)
जेई (सी): 431
जेई (ईएंडएम): 55
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)
जेई (सी): 421
जेई (ई): 124
केंद्रीय जल आयोग (CWC)
जेई (सी): 188
जेई (एम): 23
फरक्का बैराज परियोजना
जेई (सी): 15
जेई (एम): 6
सैन्य इंजीनियर सेवाएं
जेई (सी): 29
जेई (ईएंडएम): 18
बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (अंडमान लक्षद्वीप हार्बर वर्क्स)
जेई (सी): 7
जेई (एम): 1
राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (NTRO)
जेई (सी): 4
जेई (ई): 1
जेई (एम): 1