रायपुर : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 7600 करोड़ रूपए की लागत से 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ किया

NEWSDESK
2 Min Read

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 7600 करोड़ रूपए की लागत से 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ किया

PM Modi Visit Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को सुबह साढे़ 10 बजे रायपुर पहुंचे। पीएम मोदी यहां प्रदेश के नागरिकों को बड़ी सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा कड़े इंतजाम हैं।

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। रायपुर दौरे में पीएम मोदी, प्रदेश की जनता को 7600 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम छत्तीसगढ़ के साइंस कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी इस जनसभा के जरिए चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री प्रदेश में 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। बीजेपी नेताओं के अनुसार, पीएम मोदी करीब 4 साल बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं।

लोकार्पण कार्यक्रम के तहत 988 करोड़ की लागत से 33 किलोमीटर लंबी फोरलेन रायपुर कोड़ेबोड़, 1261 करोड़ की लागत की 53 किलोमीटर लंबी सड़क बिलासपुर से पथरापाली, 136 करोड़ की लागत का कोरबा स्थित इंडियन आयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, 750 करोड़ की लागत का रायपुर टिटलागढ़ के अंतर्गत रायपुर खरियार रोड रेल लाइन का दोहरीकरण और 290 करोड़ की लागत से दल्लीराजहरा से रामघाट नई लाइन परियोजना के अंतर्गत कैविटी से अंतागढ़ नई रेल लाइन का लोकार्पण करेंगे।

Share this Article