ITBP Head Constable Recruitment: आईटीबीपी में कैसे मिलती है हेड कांस्टेबल की नौकरी, जानें सैलरी से लेकर सुविधाएं

NEWSDESK
2 Min Read

ITBP Head Constable Eligbility Selection Salary, ITBP Head Constable Kaise Bane: आईटीबीपी में बनना चाहते हैं हेड कांस्टेबल, तो जानिए कैसे होती है इसकी भर्ती, कितनी सैलरी मिलती है, कौन भर सकता है फॉर्म. भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल भी यहां साझा की जा रही हैं.

ITBP Head Constable Eligbility Selection Salary, ITBP Head Constable Kaise Bane: हमारे देश में बड़ी संख्या में युवा डिफेंस में जाने की तैयारी करते हैं. इसके तहत तीनों सेनाओं समेत विभिन्न सुरक्षा बलों की भर्ती की तैयारी उम्मीदवार करते हैं. ITBP भी उम्मीदवारों के लिए एक प्रमुख विकल्प होता है. गौरतलब है कि ITBP यानी इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स, गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला सुरक्षा बल है. इसमें कॉन्स्टेबल, हेड कांस्टेबल से लेकर अलग-अलग स्तर के पदों पर भर्तियां होती हैं. हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए बड़ी संख्या में आवेदन आते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ITBP में हेड कांस्टेबल की भर्ती कैसी होती है, इसके लिए कौन फॉर्म भर सकता है और इस पद पर कितनी सैलरी और अन्य सुख-सुविधाएं मिलती है.

ITBP Head Constable Salary: कितनी मिलती है सैलरी
ITBP हेड कांस्टेबल पदों के लिए पे स्केल लेवल 4 के तहत 25500 रुपए से लेकर 81,100 रुपये का मासिक वेतन दिया जाता है. साथ ही उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता, राशन का पैसा, स्पेशल अलावेंस, एचआरए, यात्रा भत्ता एवं अन्य मेडिकल सुविधाएं दी जाती हैं.

ITBP Head Constable Recruitment: निकली हुई है भर्ती
वर्तमान में महिलाओं के लिए आईटीबीपी में हेड कास्टेबल की भर्तियां निकली हुई हैं. कुल 81 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए 8 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है. भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए

Share this Article