kvs admission 2023-24: केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी हो गया है. अब पूरे देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में पहली क्लास में एडमिशन शुरू हो सकेंगे. बता दें कि काफी समय से अभिभावकों को इस शेड्यूल का इंतजार था. पूरी जानकारी केंद्रीय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर भी देखी जा सकती है.
KVS Admission 2023 Registration: देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में दाखिलों से जुड़ी बड़ी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन, केवीएस ने कक्षा 1 में ऐडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल घोषित कर दिया है. जिसके अनुसार अभिभावक 27 मार्च सुबह 10:00 बजे से एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाना होगा. वहीं आवेदन की विंडो 17 अप्रैल तक खुली रहेगी.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एडमिशन की पहली लिस्ट 20 अप्रैल को जारी की जाएगी. जिसके लिए 21 अप्रैल से एडमिशन शुरू होंगे. इसके बाद बची सीटों पर 28 अप्रैल को दूसरी लिस्ट साझा की जाएगी.
आ सकती है तीसरी लिस्ट
अगर दो राउंड के बाद सीट खाली रहती है तो तीसरी लिस्ट भी जारी की जाएगी. जिसके लिए 4 मई की तिथि निर्धारित की गई है. ध्यान दें कि कम से कम 6 वर्ष तक के छात्र कक्षा 1 में ऐडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्र की गिनती 31 मार्च 2023 के आधार पर की जाएगी. वहीं छात्र-छात्राओं की उम्र 8 साल से कम होनी चाहिए.
ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
एडमिशन के लिए अभिभावक अभी से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट तैयार रखें-
- बच्चे की जन्म प्रमाण पत्र
- अगर लागू होता है तो, जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो