NEET 2023 Notification: कब आएगा नीट 2023 का नोटिफिकेशन? देखें महत्वपूर्ण अपडेट

NEWSDESK
2 Min Read

NEET 2023 Notification Exam Date: NTA ने अब तक परीक्षा की तिथि अथवा नोटिफिकेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हांलाकि एक रिपोर्ट में एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि नीट 2023 का नोटिफिकेशन नवम्बर माह में नहीं आएगा.

NEET 2023 Exam Date: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, NEET 2023 के नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहे छात्रों के लिए ज़रूरी ख़बर है. बता दें कि परीक्षा आयोजित कराने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी, NTA ने अब तक परीक्षा की तिथि अथवा नोटिफिकेशन को लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. हांलाकि एक रिपोर्ट में एजेंसी के अधिकारियों के हवाले से लिखा गया है कि नीट 2023 का नोटिफिकेशन नवम्बर माह में नहीं आएगा.

नीट यूजी 2023 का नोटिफिकेशन नवम्बर माह में आने की अटकलें लगाईं जा रही थी. पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार एनटीए, नीट 2023 का नोटिफिकेशन दिसंबर माह में जारी कर सकता है. ग़ौरतलब है कि नीट एक राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा है. जिसके माध्यम से MBBS, डेंटल, आयुष एवं नर्सिंग पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिए जाते हैं.

नीट परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को निर्धारित स्ट्रीम से 12वीं परीक्षा पास करनी होती है. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी से 10वीं एवं 12वी स्तर के प्रश्न पूछे जाते हैं. एक बार नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in अथवा neet.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे. इसके अलावा परीक्षा संबंधी लेटेस्ट अपडेट के लिए भी वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.

Share this Article