Happy Birthday Sidhu Moosewala Legend Never Die:मूसेवाला के जन्मदिन पर गांव में भव्य तैयारियां, 70 साल बाद मिले सदीक और सीका खान ने दी

NEWSDESK
1 Min Read

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला का आज जन्मदिन है। अगर आज मूसेवाला हमारे बीच होते तो अपना 29वां जन्मदिन मना रहे होते, लेकिन एक हादसे ने हालात बदल कर रख दिए। भले ही मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन प्रशंसक आज भी उनका जन्मदिन मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में गांव मूसा पहुंच रहे हैं। वहीं पाकिस्तान से आए हुए मोहम्मद सदीक और उनके भारतीय भाई सीका खान ने भी मूसा गांव पहुंच कर मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही दोनों भाइयों ने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह से उनका दुख सांझा किया।

जन्मदिन पर मूसेवाला को याद करते हुए गीतकार बब्बू बराड़ ने कहा कि पिछले साल यहां पर बड़े-बड़े स्पीकर लगे हुए थे और हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक केक लेकर पहुंचे हुए थे। सिद्धू मूसेवाला किसी भी प्रशंसक को नाराज नहीं कर रहा था बल्कि सभी के साथ फोटोज करवा रहा था। वहीं उन्होंने केक भी काटा था, लेकिन इस बार उनके प्रशंसक तो पहुंच रहे हैं पर केक किसी के पास नहीं है।

Share this Article