शाहिद अफरीदी ने ’15 गेंदों में ठोके 70 रन’, कहा-शेर अभी जिंदा है

NEWSDESK
1 Min Read

कनाडा में चल रही ग्लोबल टी20 लीग में शाहिद अफरीदी ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया. अफरीदी ने ब्रैम्प्टन वूल्व्स के लिए खेलते हुए एडमॉन्टन रॉयल्स के गेंदबाजों की खूब खबर ली. ब्रैम्प्टन वूल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में एडमॉन्टन रॉयल्स टीम 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी और 27 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई.

आया अफरीदी का ‘तूफान

ब्रैम्प्टन वूल्व्स को लेंडल सिमंस और जॉर्ज मन्से ने तूफानी शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर 25 गेंदों में 43 रन जोड़े. इसके बाद मुनरो और नीतीश कुमार सस्ते में आउट हो गए लेकिन लेंडस सिमंस ने 34 गेंदों पर 59 रन ठोक डाले. फिर एडमॉन्टन रॉयल्स के गेंदबाजों पर अफरीदी का कहर बरपा. पाकिस्तान के इस 40 साल के खिलाड़ी ने 40 गेंदों में नाबाद 81 रन कूट डाले. अफरीदी ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 5 छक्के और 10 चौके लगाए. मतलब उन्होंने 70 रन तो महज 15 गेंदों में ही बना डाले.

Share this Article