इस महिला को रजाई इतनी पसंद आई कि उससें ही रचा डाली शादी

NEWSDESK
1 Min Read

आज हम जिस औरत की बात कर रहे है वो इंग्लैंड के डेवोन शहर में निवास करती है एवं उसका नाम पास्कल सेलिक है जो अपनी रजाई से इतना प्रेम करती है कि वो इससे से विवाह करने का निर्णय ले चुकी है।

सूत्रों के मुताबिक महिला जिस रजाई से विवाह करने के लिए जा रही है, उसे Duvet कहते हैं। विवाह करने हेतु औरत ने खास तैयारियां की हैं।

विवाह को लेकर महिला का कहना है कि लोग उन्हें इस बात हेतु जज कर सकते हैं, किन्तु इस संसार में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जो बिना रजाई के रह सकता है।

महिला ने कहा कि ‘मेरी रजाई से मेरा अनोखा रिलेशनशिप है। duvet हमेशा मेरे संग रहता है एवं मुझे हग देता है। साथ ही मैं अपनी रजाई से इतना प्रेम करती हूं कि लोगों को बुलाकर इससे विवाह करना चाहती हूं।’

Share this Article