पंजे में चोट लगी तो मदद मांगने फार्मेसी पहुंचा कुत्ता, दवा लगवाकर इस तरह किया शुक्रिया

NEWSDESK
2 Min Read

 सोशल मीडिया पर अकसर हमें चौंकाने वाले वीडियो दिखते रहते हैं। कई वीडियो में जानवरों में इंसानों जैसे समझदारी भी देखने को मिलती है। ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक कुत्ता अपना घायल पंजा लेकर दवा की दुकान में घुस जाता है। ऐसा लगता है मानो उसे मालूम हो कि यहां उसका इलाज जरूर किया जाएगा और वहां जाकर वह डॉक्टर के आगे अपना पंजा बढ़ा देता है।

जख्मी पंजा डॉक्टर की ओर बढ़ाता है

वीडियो में दिखता है कि कुत्ता फार्मेसी के भीतर घुसता है तो Banu Cengiz नाम की फार्मासिस्ट उसकी तरफ पानी का बर्तन बढ़ा देती है। तभी उन्होंने देखा कि कुत्ते के पंजे पर चोट लगी और शायद मदद के लिए भीतर आया है। तभी कुत्ते ने खुद अपना पंजा आगे कर दिया और घाव दिखाया। कुत्ते की मासूमियत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

चोट पर दवा लगवाकर चुपचाप लेट गया

Banu Cengiz को कुत्तों और अन्य जानवरों से बहुत अधिक प्रेम है। वे सड़क के कुत्तों को अपनी फार्मेसी में आराम के लिए जगह भी देती हैं। उन्हें लगता है कि कुत्तों को भी आराम के लिए जगह की जरूरत होती है और उन्हें उनकी मदद करना अच्छा लगता है।

Share this Article