अंतागढ टेपकांड के गवाह फिरोज सिद्दीकी ने शुक्रवार को मीडिया को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे एसआइटी को अंतागढ़ मामले से जुड़ा वीडियो सौंपेंगे जो आरोपियों के खिलाफ बड़ा सबूत हो सकता है। अंतागढ़ मामले में फिरोज सिद्दीकी को एसआइटी ने गंज थाना स्थित कार्यालय में शुक्रवार को तीसरी बार बुलाया था। सिद्दीकी ने कहा कि एसआइटी को यह वीडियो सौंपने के बाद उसे सार्वजनिक करेंगे। वीडियो से जांच में नया मोड़ आएगा। फिरोज का अभी तक कोर्ट में 164 का बयान नहीं हुआ है। इस संबंध में पूछे जाने पर उनका कहना था कि एसआइटी अभी जांच कर रही है। पूछताछ में पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही कोर्ट में बयान दर्ज होगा। पिछली बार फिरोज सिद्दीकी ने बताया था कि टेप से तैयार की गई स्क्रीप्ट में कई कोड वर्ड हैं, जिसे पुलिस समझ नहीं पा रही थी, उसे समझने के लिए वे गए थे। फिरोज ने बताया कि इस बार नए सबूत मिलने से एसआइटी की जांच में मोड़ आएगा और इससे आरोपियों की मुसीबत बढ़ सकती है।
छत्तीसगढ़ : एसआइटी को फिरोज सौंपेंगे वीडियो, नए खुलासे का दावा

You Might Also Like
NEWSDESK
Leave a comment
Leave a comment