छत्तीसगढ़ : गांव में घुसा भालू, ग्रामीण दिनभर उसे खदेड़ते रहे,Video

NEWSDESK
1 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में पेंड्रा-मरवाही के जंगल में बड़ी तादात में भालू पाए जाते हैं। अक्सर ये भालू खाने-पीने की तलाश में गांवों और शहरों में घुस जाते हैं। पिछले दिनों कोरबा शहर में दो भालूओं ने काफी आतंक मचाया था। कई लोगों को घायल करने वाले इन भालुओं को वहां स्थानीय लोगों ने ही पकड़ा था।

अब तखतपुर क्षेत्र में कुछ भालू आतंक मचा रहे हैं। दिन के वक्त भी यह भालू गांवों में घुस रहे हैं। बुधवार को एक भालू को ग्रामीणों ने एक सब्जी की बाड़ी में घूमते देखा। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। भालू को गांव से दूर खदेड़ने के लिए गांव के लड़के एकजूट हुए और एक साथ हल्ला मचाते हुए दिन भर मशक्कत करते रहे।

वन विभाग के कर्मचारी भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। दिनभर गांव वालों के साथ मिलकर भालू को पकड़ने या उसे खदेड़ने के लिए मशक्कत चलती रही

Share this Article
Leave a comment