PoK में भारत की एयरस्ट्राइक के बाद राहुल गांधी ने किया इंडियन एयरफोर्स को सलाम

NEWSDESK
2 Min Read

पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज लड़ाकू विमानों ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें 200 से ज्यादा आतंकी मारे गए. भारत की इस कार्रवाई के बाद हर भारतीय इंडियन एयरफोर्स को सलाम कर रहा है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं.

पीओके में हुई इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर एयरफोर्स को सलाम किया. वायुसेना के अदम्य साहस को सलाम करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं इंडियन एयरफोर्स को सलाम करता हूं’

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इंडियन एयरफोर्स को सलाम किया है.

 

दूसरे बड़े नेताओं ने भी भारतीय वायुसेना के इस साहसिक कदम को सलाम किया है

आपको बता दें इंडियन एयफोर्स ने पहली बार सरहद पार कर हमला किया है. बताया जा रहा है कि रात करीब साढ़े तीन बजे एक साथ 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकानों पर हमला किया और उसे पूरी तरह से तबाह कर दिया. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार जैश के आतंकी कैंप पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाए.

Share this Article
Leave a comment