Lok Sabha Chunav 2024: लव जिहाद पर बोले पीएम मोदी, दुमका में विपक्ष पर बरसे, शुक्रवार की छुट्टी पर भी की टिप्पणी

NEWSDESK
3 Min Read

Jharkhand Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड के दुमका में एक चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि लव जिहाद शब्‍द पहली बार झारखंड में आया, ये शब्‍द झारखंड वालों दिया है. उन्‍होंने कहा कि इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे मेरे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया. झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है. हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है. जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी(रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई. रविवार हिंदुओं से जुड़ा नहीं है, ईसाई समाज से जुड़ा है. 200-300 साल से यह चल रहा है. अब इन्होंने एक जिले में रविवार की छुट्टी पर ताले लगवा दिए, बोले शुक्रवार की छुट्टी होगी. अब ईसाइयों से भी झगड़ा. ये क्या चल रहा है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इंडी गठबंधन की देशविरोधी राजनीति का एक खतरनाक फॉर्मूला है. इनका फॉर्मूला है घोर सांप्रदायिक राजनीति करो, घोर तुष्टीकरण की राजनीति करो, अलगाववादियों को संरक्षण दो, आतंकवादियों का बचाव करो और जो उसका विरोध करे, उस पर हिन्दू-मुसलमान करने का आरोप लगा दो. इंडी जमात वाले धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देते हैं… मोदी कहता है कि मैं SC, ST, OBC के आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा.

पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण की लूट नहीं होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं आरक्षण की लूट नहीं होने दूंगा, कहता हूं तो INDI जमात को मिर्ची लग जाती है, ये कहते हैं मोदी हिन्दू-मुसलमान कर रहा है. इन्हें लगता है कि ये मोदी की छवि पर कीचड़ उछालेंगे तो मोदी डर जाएगा… ये अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं कि मोदी इनका नफरती प्रोपेगेंडा फेल करके रहेगा. ये चाहे कुछ भी कर लें मोदी दलित, आदिवासी और पिछड़ा आरक्षण की लूट नहीं होने देगा. ये मोदी की गारंटी है.”

शराब घोटाले, टेंडर घोटाले और खान-खनिज खनन घोटाले का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड के नेताओं के पास जो पैसा मिल रहा है, वह शराब घोटाले, टेंडर घोटाले और खान-खनिज खनन घोटाले से आ रहा है. साहिबगंज जिले में एक हजार करोड़ के खनन घोटाले का पता लगा है. उन्‍होंने झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कह कि इन लोगों ने जमीन हड़पने के लिए अपने माता-पिता का नाम बदल दिया. सेना की जमीन तक को नहीं छोड़ा. आपको इन लोगों से झारखंड को मुक्ति दिलानी होगी.

 

 

Share this Article