Maharashtra SSC Result 2024 Date & Time: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

NEWSDESK
3 Min Read

Maharashtra SSC Result 2024 Date & Time: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) कक्षा 10वीं का रिजल्ट इस दिन जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए शामिल हुए छात्र सीधे इन लिंकों mahahsscboard.in और mahresult.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Maharashtra SSC Result 2024 Date & Time: महाराष्ट्र माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही SSC या कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो भी छात्र इस परीक्षा के शामिल हुए हैं, वे महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों mahahsscboard.in और mahresult.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संभावना जताई जा रही है कि महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट 27 मई को 11 बजे जारी होने की उम्मीद है.

इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://mahahsscboard.in/mr के माध्यम से महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल राज्य भर में 15 लाख से अधिक उम्मीदवार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस वर्ष कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च को शुरू हुई और 26 मार्च, 2024 को समाप्त हुई थी. महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा दो पालियों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की गई थी.

पिछले साल, महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2 जून, 2023 को जारी किया गया था. कक्षा 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 93.83 दर्ज किया गया था. महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा के लिए कुल 15,29,096 छात्र उपस्थित हुए थे. इसमें से 14,34,893 छात्र पास हुए थे. डिवीजन-वाइज रिजल्टों के मामले में कोंकण ने 98.11 प्रतिशत के साथ टॉप पर रहा था.

Maharashtra SSC Result 2024 इन वेबसाइटों से करें चेक
mahresult.nic.in
sscresult.mkcl.org
sscresult.mahahsscboard.in
results.digilocker.gov.in

Maharashtra SSC Result 2024 ऐसे करें चेक
महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध महाराष्ट्र एसएससी 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Share this Article