CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का आ गया रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से चेक करें
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है. साथ में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है.
CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2024 : छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी माशिमं की वेबसाइटों पर जाकर चेक किया जा सकता है. जिन वेबसाइटों पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव है, बोर्ड ने उनकी लिस्ट जारी की है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा देने वाले छात्र अपने नतीजे cgbse.nic.in, cg.results.nic.in और results.nic.in पर विजिट करके देख सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. रोल नंबर एडमिट कार्ड पर लिखा हुआ है. इस साल इंटर की बोर्ड परीक्षा के लिए 2.61 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में 80.74% बच्चे पास हुए हैं. हायर सेकेंडरी (12वीं) में महक अग्रवाल ने पहला, कोपल अम्बष्ठ ने दूसरा और प्रीति व आयुषी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. महक अग्रवाल ने 500 में से 487 अंक (97.40%), कोपल अम्बष्ठ ने 485 अंक (97%) और प्रीति व आयुषी ने 500 में से 484 अंक (96%) अंक हासिल किया है.