NITI Aayog Internship : भारत सरकार के नीति आयोग (NITI Aayog) में इंटर्नशिप का मौका है. इसके लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों को नीति आयोग के वर्टिकल्स, सेल और डिवीजन के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा.
NITI Aayog Internship : भारत सरकार के प्रमुख पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक नीति आयोग (NITI Aayog) में इंटर्नशिप का मौका है. इसके लिए अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और रिसर्च स्कॉलर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन नीति आयोग की वेबसाइट workforindia.niti.gov.in/intern/InternshipEntry/homepage.aspx पर जाकर करना है.
आवेदकों को नीति आयोग के वर्टिकल्स, सेल और डिवीजन के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा. ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो हर महीने की पहली से 10 तारीख तक खुलता है. इंटर्नशिप अवैतनिक है.
कौन कर सकता है इंटर्नशिप के लिए आवेदन
ग्रेजुएट आवेदकों को चौथे सेमेस्टर या दूसरे साल की परीक्षा दी होनी चाहिए. साथ ही 12वीं में कम से कम 85 फीसदी अंक होने चाहिए. जबकि पीजी के छात्रों को अपने फर्स्ट ईयर यार दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा दी होनी चाहिए. साथ में ग्रेजुएशन में 70 फीसदी मार्क्स होने जरूरी हैं. यदि कोई रिसर्च स्कॉलर आवेदन करता है तो उसके भी ग्रेजुएशन में 70 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.
इंटर्नशिप स्कीम का मकसद
नीति आयोग की इस इंटर्नशिप का मकसद इंटर्न को नीति आयोग गे काम से परिचित कराना है. साथ ही भारत सरकार के कामकाज के बारे में जानने और नीति निर्माण में योगदान का अवसर मिलेगा.
अवधि
इंटर्नशिप की अवधि कम से कम छह सप्ताह की है.
अटेंडेंस
इंटर्नशिप करने वालों की उपस्थिति कम से कम 75% अनिवार्य होगी. यदि इससे कम उपस्थिति हुई तो इंटर्नशिप अवधि को विस्तार नहीं मिलेगा. इंटर्नशिप पूरी करने के बाद एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी मिलेगा.