NEET UG Paper Leak: देश-विदेश में नीट यूजी 2024 परीक्षा कल, 05 मई, 2024 को आयोजित की गई थी. नीट यूजी पेपर लीक होने के बाद से मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम चर्चा में है. इस साल राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित एक परीक्षा केंद्र से नीट यूजी पेपर लीक होने की घटना सामने आई है. अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस पर अपना बयान दिया है.
नीट परीक्षा सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में शामिल है. नीट यूजी परीक्षा कल, 05 मई, 2024 को 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. नीट यूजी पेपर लीक की खबर बाहर आने से हड़कंप मच गया है. हर कोई हैरान है कि इतनी सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच से आखिर नीट यूजी पेपर लीक कैसे हो गया. अब एनटीए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस पर अपना स्टेटमेंट जारी किया है.
नीट यूजी परीक्षा कुल 571 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी. इनमें से 14 विदेशों में स्थित थे. मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का पेपर राजस्थान के सवाई माधोपुर में लीक हो गया था. दरअसल, कल परीक्षा खत्म होने के बाद खबर आई थी कि बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, मानटाउन, सवाई माधोपुर के केंद्र अधीक्षक ने NEET Question Paper गलत बांट दिया था. इस कारण कुछ परीक्षार्थी इनविजिलेटर्स के रोकने के बावजूद भी बलपूर्वक परीक्षा केंद्र से नीट क्वेश्चन पेपर लेकर जबरन बाहर आ गए थे.
NTA on NEET: एनटीए ने क्या कहा?
एनटीए ने कल इस बात को स्वीकारा था कि सवाई माधोपुर के एक परीक्षा केंद्र से पेपर आउट हुआ था. लेकिन अन्य परीक्षा केंद्रों में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. वहीं, एक खबर वायरल हो रही है कि नीट यूजी परीक्षा का समय पूरा होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर आउट हो गया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस खबर को बिल्कुल निराधार बताया है. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि नीट यूजी प्रश्न पत्र लीक होने की खबर गलत है.
Viral News: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फर्जी पेपर
एनटीए ने अपने ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक नोटिस जारी किया है. उसमें लिखा है कि नीट यूजी परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया गया है. सोशल मीडिया पर नीट प्रश्न पत्र की जो फोटो वायरल हो रही है, वह फर्जी है. जहां भी पेपर लीक या नकल के मामले सामने आए हैं, वहां स्ट्रिक्ट एक्शन लिया गया है. एनटीए परीक्षा खत्म होने के बाद पोस्ट एग्जाम एनालिसिस भी कंडक्ट करवाता है. इससे नकल और पेपर लीक जैसे मामलों को पकड़ने में मदद मिलती है.