कानपुर में पीएम नरेंद्र मोदी के रोडशो में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन

NEWSDESK
1 Min Read

शनिवार को कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोडशो में अपार भीड़ देखने को मिली. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी के समर्थन में रोडशो किया. प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे.

प्रधानमंत्री को देखने के लिए सड़कों के किनारे तथा घरों की छतों और छज्जों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े दिखाई दिए. महिलाएं तो प्रधानमंत्री की गाड़ी पर फूलों की बरसात भी कर रही थीं.

प्रधानमंत्री ने लोगों से 13 मई को बड़ी संख्या में बीजेपी उम्मीदवार रमेश अवस्थी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने अपने उम्मीदवार को ‘रमेश बाबू’ कहकर संबोधित किया.

कानपुर बीजेपी का मजबूत गढ़ रहा है. इस बार पार्टी ने यहां से पत्रकार और समाजसेवी रमेश अवस्थी को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनका मुकाबला कांग्रेस के आलोक मिश्रा और बीएसपी के कुलदीप भदौरिया से हो रहा है.
रोडशो में लोग बड़ी संख्या में बीजेपी के निशान वाले एलईडी लाइटों से सजे चिह्न लोकर खड़े थे. पूरा वातावरण मोदी-मोदी के नारों से गूंज रहा था.
Share this Article